Class-XI Hindi Aroh 2. कृष्णा सोबती : मियाँ नसीरुद्दीन

Class-XI Hindi Aroh 2. कृष्णा सोबती : मियाँ नसीरुद्दीन
Class-XI Hindi Aroh 2. कृष्णा सोबती : मियाँ नसीरुद्दीन
पाठ्यपुस्तक आधारित प्रश्नोत्तर पाठ के साथ प्रश्न 1. मियाँ नसीरुद्दीन को 'नानबाइयों का मसीहा' क्यों कहा गया है ? उत्तर : मियाँ नसीरुद्दीन खानदानी नानबाई थे तथा इस कला में पूरी तरह पारंगत थे। कई पीढ़ियों से उनके यहाँ नानबाई का कार्य होता रहा था। वे सब प्रकार की रोटियाँ बनाने में कुशल थे और शहर के सबसे बड़े नानबाई के रूप में जाने जाते थे। प्रसिद्ध नानबाई होने के कारण ही उन्हें 'नानबाइयों का मसीहा' कहा गया है। प्रश्न 2. लेखिका मियाँ नसीरुद्दीन के पास क्यों गई थीं? उत्तर : लेखिका मियाँ नसीरुद्दीन के पास कुछ सवाल पूछने गई थीं। वह जानना चाहती थीं कि 'नानबाई' की कला उन्होंने कहाँ से सीखी है ? रोटियाँ कितने प्रकार की बनती हैं तथा उन्हें नानबाई के रूप में इतनी प्रसिद्धि क्यों और कैसे मिली? वस्तुत: वह प्रसिद्ध नानबाई मियाँ नसीरुद्दीन के व्यक्तित्त्व एवं हुनर के बारे में जानने के लिए उनके पास गई थीं। प्रश्न 3. बादशाह के नाम का प्रसंग आते ही लेखिका की बातों में मियाँ नसीरुद्दीन की दिलचस्पी क्यों खत्म होने लगी? उत्तर : मियाँ नसीरुद्दीन ने लेखिका को यह बताया कि उनके बजर्ग बादशाह…