Class-XI Hindi Aroh 3. सत्यजित राय : अपू के साथ ढाई साल

Class-XI Hindi Aroh 3. सत्यजित राय : अपू के साथ ढाई साल
Class-XI Hindi Aroh 3. सत्यजित राय : अपू के साथ ढाई साल
पाठ्यपुस्तक आधारित प्रश्नोत्तर पाठ के साथ प्रश्न 1. पथेर पांचाली फिल्म की शूटिंग का काम ढाई साल तक क्यों चला? उत्तर : सत्यजित राय को प्रारम्भ में यह अनुमान नहीं था कि फिल्म की शूटिंग ढाई साल के लम्बे समय में सम्पन्न हो सकेगी। इतना लम्बा समय शूटिंग में इसलिए लगा क्योंकि एक तो आर्थिक तंगी के कारण शूटिंग बीच में रोक देनी पड़ती और जब पैसे दुबारा इकट्ठे हो जाते तो शूटिंग प्रारम्भ करते। दूसरा कारण लेखक उस समय एक विज्ञापन कम्पनी में काम करता था। जब उसे फुर्सत मिलती तभी शूटिंग का काम हो पाता। तीसरा कारण शूटिंग के दौरान आने वाली कठिनाइयाँ थीं। इन सभी के कारण 'पथेर पांचाली' की शूटिंग का काम ढाई साल के लम्बे अन्तराल में पूरा हो सका। प्रश्न 2. अब अगर हम उस जगह बाकी आधे सीन की शूटिंग करते, तो पहले आधे सीन के उसका मेल कैसे बैठता? उसमें से कंटिन्युइटी' नदारद हो जाती-इस कथन के पीछे क्या भाव है ? उत्तर : फिल्म के दृश्य हमें तभी प्रभावित करते हैं जब उनमें 'कंटिन्युइटी' (निरन्तरता) हो। निरन्तरता के अभाव में दर्शक पर . उस दृश्य का वांछित प्रभाव नहीं पड़ता। 'काशफूलों की पृष्ठभूमि में …