झारखण्ड समसामयिकी घटनाक्रम (Jharkhand Current Affairs)
झारखण्ड समसामयिकी घटनाक्रम (Jharkhand Current Affairs) झारखण्ड
समसामयिकी घटनाक्रम झारखण्ड
में मॉब लिंचिंग की रोकथाम हेतु विधेयक पारित >
झारखण्ड विधानसभा ने 21 दिसम्बर, 2021 को ‘भीड़ हिंसा’ और ‘मॉब लिंचिंग’ विधेयक
2021 पारित किया। >
इस विधेयक में उन लोगों के लिए कारावास की परिकल्पना की गई है, जो भीड़ की हिंसा और
मॉब लिंचिंग में तीन वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की अवधि के लिए शामिल हैं। >
झारखण्ड इस तरह का कानून पारित करने वाला पश्चिम बंगाल और राजस्थान के बाद देश का तीसरा
राज्य है। SAHAY
योजना की शुरुआत >
झारखण्ड राज्य के माओवाद प्रभावित जिलों में खेल प्रतिभाओं को पोषित करने के उद्देश्य
युवा से 15 दिसम्बर, 2021 को राज्य में ‘युवाओं की आकांक्षा का दोहन करने के लिए खेल
कार्रवाई (SAHAY) योजना शुरू की गई। >
इसका उद्देश्य युवाओं को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खेल गतिविधियों में शामिल करना
है, ताकि उन्हें हिंसा और विद्रोही गतिविधियों में लिप्त होने से रोका जा सके। >
यह योजना वामपन्थी उग्रवाद को रोकने के लिए शुरू की गई है, जिसने राज्य के 24 जिलों
में से 19 को प्रभावित किया है। >
इस योजना के तहत गाँवों से लेकर वार्ड स्तर तक 14-19 आयु …