Class 11th Hindi Elective PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 26.08.23-23.09.23

Class 11th Hindi Elective PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 26.08.23-23.09.23
Class 11th Hindi Elective PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 26.08.23-23.09.23

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

विषय- हिन्दी (इलेक्टिव)

कक्षा-11th

समय90min.

पूर्णांक- 40

सामान्य निर्देश :-

1. इस प्रश्न-पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ हैं।

2. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।

3. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2.5 अंक निर्धारित है।

5. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं।

6. सभी प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं. सही विकल्प (a, b,c,d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

26.08.2023

प्रस्तुत गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें-

संवाद में दोनों पक्ष बोले यह आवश्यक नहीं। प्रायः एक व्यक्ति की सवाद में मौन भागीदारी अधिक लाभकर होती है। मन से हारे दुःखी व्यक्ति के लिए दूसरा पक्ष अच्छे वक्ता के रूप में नहीं अच्छे श्रोता के रूप में अधिकतर लाभकर होता । बोलने वाले के हाव-भाव और उसका सलीका, उसकी प्रकृति और सांस्कृतिक- समाजिक पृष्ठभूमि को पल भर में बता देता है। संवाद की सबसे बड़ी शर्त है एक-दूसरे की बातें पूरे मनोयोग से, संपूर्ण धैर्य से सुनी जाएँ दूसरे की बात काटने के लिए उसे समाधान सुझाने के लिए हम उतावले होते है और यह उतावलापन संवाद की आत्मा तक हमें पहुँचने नहीं देता। इसलीए संवाद की अनंत संभावनाओं को समझना चाहिए।

(खण्ड-क) अपठित गद्यांश और पत्र लेखन

Q.1 उपर्युक्त गंद्याश के लिए उपयुक्त शीर्षक होगा-

(क) बात -चीत

(ख) संवादः एक कौशल

(ग) संवादहीन

(घ) संवाददाता

 

Q. 2 संवाद की सबसे महत्वपूर्ण बात क्या होती है-

(क) वक्ता के बातों का प्रति-उत्तर देना

(ख) मौन होकर वक्ता को सुनना

(ग) एक-दूसरे की बातों को पूरे मनोयो, धैर्य से सुनना

(घ) दोनों पक्ष की अपनी बातों पर अडिग रहें।

 

Q.3 संवाद के दौरान वक्ता और श्रोता की कौन सी भावना उन्हें संवाद की आत्मा तक पहुंचने नहीं देती-

(क) मौन भागीदारी

(ख) उतावलापन

(ग) संवादहीनता

(घ) इनमें से कोई नहीं

 

Q. 4 जो पत्र व्यक्तिगत मामलों के संबंध में पारिवारिक सदस्यों मित्रों एवं अन्य प्रियजनों को लिखा जाता है, कहलाता है-

(क) कार्यालयी पत्र

(ख) अनौपचारिक पत्र

(ग) सम्पादकीय पत्र

(घ) प्रार्थना पत्र

 

Q.5 कार्यालयी पत्र में निम्नलिखित में से क्या नहीं लिखा जाता

(क) पत्र भेजने वाले अधिकारी के घर का नाम पता

(ख) भवदीय

(ग) दिनांक

(घ) महोदय

(खण्ड ख गद्य)

Q.6 ईदगाह' कहानी के लेखक कौन है ?

(क) कबीर दास

(ख) हरिशंकर परसाई

(ग) मुंशी प्रेमचन्द्र

(घ) रांगेय राघव

 

Q.7 'ईदगाह' कहानी में सबसे प्रमुख पात्र कौन है ?

(क) अमीना

(ख) महमूद

(ग) मोहसिन

(घ) हामिद

 

Q.8 निम्नलिखित में कौन सी रचना प्रेमचन्द की नहीं हैं ?

(क) कर्म भूमी

(ख) गोदान

(ग) कर्बला

(घ) जिंदगी और जोंक

 

Q. 9 'दोपहर का भोजन' पाठ के रचनाकार कौन है ?

(क) समरकांत

(ख) अमरकांत

(ग) मुंशी प्रेमचन्द

(घ) महादेवी वर्मा

 

Q. 10 दोपहर का भोजन कहानी के मुख्य केन्द्र बिन्दु पर समाज के किस वर्ग को रखा गया है?

(क) निम्न मध्यवर्गीय परिवार

(ख) उच्च मध्यवर्गीय परिवार

(ग) अत्यंत गरीब परिवार

(घ) संभ्रांत परिवार

 

Q. 11 अण्डे के छिलके के लेखक कौन है ?

(क) राकेश मोहन

(ख) मोहन राय

(ग) मोहन राकेश

(ध) फणीश्वर नाथ रेणु

 

Q. 12 अण्डे के छिलके किस विद्या की संचना लेखक है ?

(क) एकांकी

(ख) उपन्यास

(ग) कहानी

(घ) निबंध

(खण्ड-ग पद्य)

Q. 13 कबीर का जन्म कब हुआ था ?

(क) सन् 1396

(ख) सन् 1496

(ग) सन् 1498

(घ) सन् 1398

 

Q. 14 कबीरदास जी अपनी कविताओं ने किस धर्म में व्याप्त छुआछूत एवं कुरीतियों की बात करते है ?

(क) हिन्दू एवं जैन

(ख) हिन्दू एवं मुस्लिम

(ग) सिक्स एवं हिन्दू

(घ) सिक्स एवं जैन

 

Q. 15 निम्नलिखित में से कौन-सी रचना सूरदारा की नहीं है ?

(क) सूरसागर

(ख) सूरसारावली

(ग) बीजक

(घ) साहित्य लहरी

 

Q. 16 'नर' शब्द का अर्थ होगा

(क) स्त्री

(ख) गर्दन

(ग) क और ख दोनों

(घ) इनमें से कोई नहीं

23.09.2023

प्रस्तुत पद्यांश को पढ़कर दिए गए बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर दें:-

प्रभु ने तुमको कर दान किए

सब वांछित वस्तु विधान किए

तुम प्राप्त करो उनको न अहो

फिर है किसका वह दोष कहो ?

समझो ना अलभ्य किसी धर्म को

नर हो ना निराश करो मन को

किस गौरव के तुम योग्य नहीं

कब कौन तुम्हें सुख योग्य नहीं

जन हो तुम भी जगदीश्वर के

सब है जिसके अपने घट के

फिर दुलर्भ क्या उसके मन को

नर हो, न निराश करो मन को

करके विधि-वाद न भेद करो

बनता बस उद्यम ही विधि है

मिलती जिससे सुख की निधि है

समझों धिक निष्क्रिय जीवन को

नर हो, न निराश करो मन को

1. प्रभु ने मनुष्यों को दान में क्या दिया है ?

(a) हाथ

(b) घन

(c) सफल जीवन

(d) भाग्य

 

2. वांछित वस्तुओं को प्राप्त न कर सकने में किसका दोष है ?

(a) परिश्रमी मनुष्य का

(b) आधुनिकतावादी प्रवृत्ति का

(c) कर्म व श्रम ना करने वाले मनुष्य का

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

3. काव्यांश में क्या प्रेरणा दी गई है ?

(a) निराश न होने की

(b) लक्ष्य प्राप्ति का उचित प्रयास करने की

(c) कर्म निष्ठा एवं साहसी बनने की

(d) उपरोक्त सभी

 

4. निबंध के अंतिम भाग को कहते हैं ?

(a) उपसंहार

(b) प्रस्तावना

(c) संदर्भ

(d) मुखड़ा

 

5. नए की जन्म कुंडली एक किस विद्या की रचना है ?

(a) निबंध

(b) कहानी

(c) उपन्यास

(d) संस्मरण

 

6. टॉर्च बेचने वाला पाठ का लेखक कौन था ?

(a) अमरकांत

(b) हरिशंकर परसाई

(c) महादेवी वर्मा

(d) कबीरदास

 

7. टॉर्च बेचने वाला कंपनी का नाम क्या था ?

(a) चाँद छाप

(b) सूरज छाप

(c) तारा छाप

(d) सूर्या छाप

 

8. दोनों दोस्त ने कितने साल बाद मिलने का वादा किया 'टार्च बेचने वाला पाठ के आधार पर बताएँ ?

(a) 3 साल बाद

(b) 2 साल बाद

(c) 7 साल बाद

(d) 5 साल बाद

 

9. 'टार्च बेचने वाला किस विद्या की रचना है ?

(a) निबंध

(b) व्यंग्य लेख

(c) उपन्यास

(d) चित्र

 

10. कवि देव किस कालखण्ड के कवि है ?

(a) रीतिकाल

(b) भक्ति काल

(c) आधुनिक काल

(d) आदि काल

 

11. 'हँसी की चोट' सवैये में कवि ने नायिका में किस तत्व के शेष रहने की बात कही हैं ?

(a) अग्नि तत्व

(b) भूमि तत्व

(c) आकाश तत्व

(d) समीर तत्व

 

12. सपना कविता को देव ने किस छंद में लिखा है ?

(a) कविन्त

(b) सवैया

(c) दोहा

(d) पद

 

13. निम्नलिखित में से कौन सी रचना कवि देव की नहीं है ?

(a) रसविलास

(b) भावविलास

(c) भवानी विलास

(d) सूरसागर

 

14. मकबूल फिदा हुसैन का जन्म कब हुआ था ?

(a) 17 सितम्बर 1915 ई0

(b) 17 सितम्बर 1815 ई०

(c) 18 जनवरी 1920 ई०

(d) 17 जनवरी 1915 ई0

 

15. हुसैन की कहानी अपनी जबानी पाठ के दूसरे भाग का नाम क्या है ?

(a) बडौदा का बाजार

(b) रानीपुर बाजार

(c) बडौदा का बोडिंग स्कुल

(d) रानीपुर का बोंडिग स्कूल

 

16. मकबूल फिदा हुसैन मुख्य तौर पर किस लिए जाने जाते है ?

(a) चित्रकार के रूप में

(b) कहानीकार

(c) उपन्यासकार

(d) निबंधकार

Click Here👇👇


Useful Link 

Class 9th & 10th

Click Here

Class 11th & 12th

Click Here

Economics

Click Here

Class 11th Model Question Solution

Click Here

Class 12th Model Question Solution

Click Here

Quiz

Click Here

JAC Exam. Question & Solution

Click Here

NEWS

Click Here

TGT-PGT-JPSC

Click Here

प्रपत्र

Click Here

JAC BOARD NEWS

Click Here

Online Test

Click Here

YouTube

Click Here

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare