Class 11th Hindi Core PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 26.08.23-23.09.23

Class 11th Hindi Core PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 26.08.23-23.09.23
Class 11th Hindi Core PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 26.08.23-23.09.23

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

विषय- हिन्दी (कोर)

कक्षा-11th

समय- 90min.

पूर्णांक- 40

सामान्य निर्देश :-

1. इस प्रश्न-पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ हैं।

2. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।

3. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2.5 अंक निर्धारित है।

5. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं।

6. सभी प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं. सही विकल्प (a, b,c,d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

26.08.2023

नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उतर के सही विकल्प का चयन करें।

स्वतंत्र भारत का संपूर्ण दायित्व आज विद्यार्थी के ही ऊपर है- क्योंकि आज जो विद्यार्थी है वे ही कल स्वतंत्र भारत के नागरिक होंगे। भारत की उन्नति और उसका उत्थान उन्हीं की उन्नति और उत्थान पर निर्भर करता है । अतः विद्यार्थीयों को चाहिए कि वे अपने भावी जीवन का निर्माण बड़ी सतर्कता और सावधानी के साथ करें। विद्यार्थीयों का लक्ष्य विद्योपार्जन है। भली-भाँति विद्योपार्जन करके वह राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह सुचारू रूप से कर सकता है।

Q. 1 भारत की उन्नति और उत्थान किन पर निर्भर है ?

(क) वेश भूषा पर

(ख) बुजुर्गों पर

(ग) मनोरंजन पर

(घ) विद्यार्थी

 

Q. 2 विद्यार्थी का क्या लक्ष्य है ?

(क) विद्योपार्जन

(ख) धनोपार्जन

(ग) अर्थोपार्जन

(घ) इनमें से सभी

 

Q. 3 राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का सुचारू रूप से निर्वाह विद्यार्थी किस प्रकार कर सकता है ?

(क) समाज के द्वारा

(ख) विद्या के द्वारा

(ग) संस्कृति के द्वारा

(घ) अर्थ के द्वारा

 

Q.4 किस प्रकार के पत्र व्यवहार में अभिनिवेदन (सभापन) में भवदीय का प्रयोग होता है ?

(क) औपचारिक में

(ख) अनौपचारिक में

(ग) दोनों में

(घ) दोनों में से किसी में नहीं

 

Q. 5 पूर्व में लिखे गए किसी पत्र की अनुपालना न होने पर पत्र प्राप्त करने को जब प्रेषक की ओर से पुनः स्मरण कराया जाता है, वैसे पत्र कहलाता है -

(क) कार्यालय आदेश

(ख) विज्ञाप्ति

(ग) प्रतिलिपि

(घ) अनुस्मारक

 

Q.6 किसी कार्यालय द्वारा एक साथ अनेक प्रेषितियों को भेजा जानेवाला शासकीय पत्र ज्ञापन या आदेश कहलाता है -

(क) परिपत्र

(ख) विज्ञापन

(ग) अधिसूचना

(घ) आवेदन

 

Q. 7 'नमक का दरोगा शीर्षक कहानी में किन के पौ वारह थे ?

(क) गृहणियों के

(ख) पतियों के

(ग) बच्चों के

(घ) अधिकारियों के

 

Q.8 पंडित अलोपीदीन की गिरफ्तारी का क्या परिणाम हुआ ?

(क) अलोपीदीन को जेल में डाला गया।

(ख) वंशीधर को जेल में डाला गया ।

(ग) वंशीधर की नौकरी चली गई।

(घ) अलोपीदीन का कारोबार चौपट हो गया ।

 

Q. 9 वंशीधर के पिता के विचार से ऊपरी आय क्या है ?

(क) पीर का मजार

(ख) बहता श्रोत

(ग) खिलौना

(घ) चंद्रमा

 

Q. 10 कबीर किस काव्यधारा के कवि थे ?

(क) राम काव्य परंपरा

(ख) कृष्ण काव्य परंपरा

(ग) सूफी काव्य परंपरा

(घ) संत काव्य परंपरा

 

Q. 11 कबीर के अनुसार ईश्वर के कितने स्वरूप है ?

(क) एक

(ख) दो

(ग) तीन

(घ) अनेक

 

Q. 12 कबीर के अनुसार ईश्वर कहाँ-कहाँ पर है ?

(क) मंदिरों में

(ख) मस्जिदों में

(ग) तीर्थ स्थलों में

(घ) कण-कण में

 

Q. 13 संतो देखत जग बौराना' में बौराना का क्या अर्थ है ?

(क) बावला

(ख) बुद्धिमान

(ग) वीर

(घ) डरपोक

 

Q. 14 भारतीय गायिकाओं में बेजोडः लत मंगेशकर पाठ के लेखक कौन है ?

(क) कुमार गंधर्व

(ख) चित्रा त्रिपाठी

(ग) हरिवंश राय वच्चन

(घ) इनमें से कोई नहीं

 

Q. 15 लता मंगेशवर का जन्म कहाँ हुआ था ?

(क) आंध्र प्रदेश

(ख) कर्नाटक (सही उत्तर मध्य प्रदेश)

(ग) राजस्थान

(घ) केरल

 

Q. 16 लता मंगेशकर को कौन सा पुरस्कार मिला ?

(क) पद्म भूषण

(ख) पद्म विभूषण

(ग) भारत रत्न

(घ) उपरोक्त सभी

23.09.2023

1. मियाँ नसीरूद्दीन शीर्षक पाठ साहित्य की कौन सी विधा है ?

(a) निबंध

(b) नाटक

(c) आत्म कथा

(d) शब्द चित्र

 

2. मियाँ नसीरूद्दीन किनके मसीहा थे ?

(a) नान बाइयों के

(b) नाना बाइयों के

(c) नवाबों के

(d) लेखिका का

 

3. मियाँ नसीरूद्दीन ने खोजियों की खुराफात किसे कहा है ?

(a) मीनासाज को

(b) आईनासाज को

(c) अखबार नवीस को

(d) नगीना साज को

 

4. कृष्णा सोबती द्वारा रचित उपन्यास है ?

(a) जिंदगीनामा

(b) दिलोदानिश

(c) ऐ लड़की

(d) उपरोक्त सभी

 

5. मीरा किस काव्य परंपरा की कवयित्री थी ?

(a) राम काव्य

(b) कृष्ण काव्य

(c) सूफी काव्य

(d) संत काव्य

 

6. मीरा के काव्य की मूलभाषा क्या है ?

(a) राजस्थानी गुजराती मिश्रित ब्रजभाषा

(b) रास्थानी पंजाबी मिश्रित ब्रजभाषा

(c) गुजराती पंजाबी मिश्रित ब्रजभाषा

(d) अवधी मिश्रित ब्रजभाषा

 

7. मीरा ने प्रेम की बेल को किस जल से सींचा ?

(a) नदी के जल से

(b) सरोवर के जल से

(c) वर्षा के जल से

(d) आँसू के जल से

 

8. कवयित्री के प्रेम बेल पर कौन से फल लगे हैं ?

(a) आम

(b) अमरूद

(c) आनंद

(d) अनार

 

9. मीरा बाई के गुरु कौन थे ?

(a) मलूकदास

(b) कबीरदास

(c) सुखराम

(d) रैदास

 

10. राजस्थान की रजत बूँदे से क्या तात्पर्य है ?

(a) कुमार गंधर्व

(b) बेबी हालदार

(c) सुमित्रा नंदन पंत

(d) अनुपम मिश्र

 

11. कुई शब्द से क्या तात्यपर्य है ?

(a) खुला स्थान

(b) गहरा स्थान

(c) छोटा सा कुआँ

(d) गहरा सा कुआँ

 

12. बड़े कुआँ के पानी का स्वाद कैसा होता था ?

(a) खरा

(b) मीठा

(c) नमकीन

(d) कडवा

 

13. कुई के पानी को साफ रखने के लिए उसे किस ढक्कन से ढका जाता था ?

(a) पत्थर

(b) लकडी

(c) लोहा

(d) ताँबा

 

14. इनमें से निबंध की विशेषता नहीं हैं ?

(a) कसावट

(b) विषयानुकूलता

(c) रूकावट

(d) प्रभावशाली भाषा

 

15. निबंध लेखन का प्रारंभिक चरण है ?

(a) प्रकार

(b) लाभ

(c) हानि

(d) परिचय

 

16. निबंध का प्रत्येक विचार किससे जुड़ा होना चाहिए ?

(a) प्रकार से

(b) लाइन से

(c) अगले विचार से

(d) इनमें से कोई नही

Click Here👇👇


Useful Link 

Class 9th & 10th

Click Here

Class 11th & 12th

Click Here

Economics

Click Here

Class 11th Model Question Solution

Click Here

Class 12th Model Question Solution

Click Here

Quiz

Click Here

JAC Exam. Question & Solution

Click Here

NEWS

Click Here

TGT-PGT-JPSC

Click Here

प्रपत्र

Click Here

JAC BOARD NEWS

Click Here

Online Test

Click Here

YouTube

Click Here

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare