Class 11th History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 05.08.23-30.09.23

Class 11th History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 05.08.23-30.09.23

Class 11th History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 05.08.23-30.09.23

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

विषय- इतिहास    

कक्षा-11    

समय 90min.  

पूर्णांक – 40

सामान्य निर्देश :-

1. इस प्रश्न-पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ हैं।

2. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।

3. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2.5 अंक निर्धारित है।

5. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं।

6. सभी प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, सही विकल्प (a,b,c,d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

05.08.2023

प्रश्न 1. मानव सर्वप्रथम किस पशु को पालतु बनाया ।

(A) घोड़ा

(B) गाय

(C) कुत्ता

(D) बंदर

 

प्रश्न 2. किन्हें ज्ञानी मानव कहा जाता है ?

(A) होमो इरेक्टस

(B) होमो सेपियंस

(C) होम हेबिलस

(D) आस्ट्रेपिथिकस

 

प्रश्न 3. मेसोपोटामिया की सभ्यता किस नदी के किनार विकसित हुई ?

(A) दजला

(B) फरात

(C) नील

(D) दजला-फरात

 

प्रश्न 4. बेबीलोन नगर का प्रमुख देवता कौन था ?

(A) मर्दूक

(B) एनलिन

(C) सूर्य

(D) ईस्टर

 

प्रश्न 5. असुरबनिपाल कहाँ का शासक थे ?

(A) असीरिया

(B) क्रीट

(C) रोम

D) चीन

 

प्रश्न 6 जिगुरात का संबंध निम्न में से किससे है ?

(A) मेसोपोटामिया की सभ्यता से

(B) चीन की सभ्यता से

(C) सिंधु सभ्यता से

(D) मिस्त्र की सभ्यता से

 

प्रश्न 7 गिल्गामेश महाकाव्य का संबंध किससे है ?

(A) मिस्त्र

(B) मेसोपोटामिया

(C) ईरान

(D) यूनान

 

प्रश्न 8. मेसोपोटामिया शब्द की उत्पत्ति हुई है ।

(A) युनानी भाषा से

(B) लैटिन भाषा से

(C) यूनानी और लैटिन भाषा से

(D) इनमें से कोई नहीं।

 

प्रश्न 9. किस नगर से वार्का शीर्ष मिला है ?

(A) उरूक

(B) सुमेर

(C) उर

(D) बेबीलोन

 

प्रश्न 10 मिस्त्र के राजा को क्या कहा जाता था ?

(A) प्रिंस

(B) फराओं

(C) सुल्तान

(D) राजा

 

प्रश्न 11. मेसोपोटामिया का शाब्दिक अर्थ क्या होता है ?

(A) दो पहाड़ो के बीच का भूमि

(B) दो नदियों के बीच की भूमि

(C) स्वर्ग भूमि

(D) मैदानों के बीच का भूमि

 

प्रश्न 12 ओल्ड टेस्टामेंट की बुक ऑफ जेनेसिस (Book of Genesis) में शिमार ( Shimar) का उल्लेख है जिसका तात्पर्य है ?

(A) सुमेर ईटों से बने शहरो की भूमि से

(B) अक्कदी भाषा

(C) प्राचीन शहर

(D) दो नदियों की बीच की भूमि

 

प्रश्न 13. मेसोपोटामिया सभ्यता के लोगो की लिपि थी ?

(A) देवनागरी लिपि

(B) सैंधव लिपि

(C) चित्रात्मक लिपि

(D) कीलाकार लिपि

 

प्रश्न 14. वैसे मानव जो खडे होकर सीधा चलना सीखे थे ?

(A) होमो सेपियंस

(B) होमो हेबिलस

(C) होमो इरेक्टस

(D) इनमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 15 मानव का सबसे प्राचीनतम अविष्कार है।

(A) चाक का निर्माण

(B) लोहा

(C) आग

(D) ताँबे का बर्त्तन

 

प्रश्न 16. निम्न में से सर्वप्रथम मानव का उद्भव कहाँ हुआ ?

(A) अफ्रीका

(B) एशिया

(C) यूरोप

(D) आस्ट्रेलिया

02.09.2023

1. हेलेनीज किन्हें कहा जाता था?

Who was called helinij?

(a) मिस्त्र के लोगों को (To Egypt)

(b) इराक के लोगों को (To Iraq)

(c) यूनानियों को ( To the Greeks )

(d) भारतीयों को (To the Indians)

 

2 कौन सा साम्राज्य तीन महाद्वीपों एशिया, अफ्रीका एवं यूरोप तक विस्तृत था ?

Which empire was spread over the continents Asia, Africa and Europe?

(a) रोमन साम्राज्य (The Roman Empire)

(b) ईरानी साम्राज्य (Iranian Empire)

(c) (a) एवं (b) दोनों ((a) & (b) both)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

 

3. गृहयुद्ध का अर्थ होता है-

Civil war means ?

(a) सशस्त्र विद्रोह (Armed rebellion)

(b) शस्त्रविहीन संघर्ष (Unarmed rebellion)

(c) अहिंसक विद्रोह (Non violent rebellion)

(d) इनमें से कोई नही (None of these)

 

4. रोम का प्रथम सम्राट कौन था?

Who was the first emperor of rome?

(a) ऑगस्टस (Augstus)

(b) त्राजान (Trazan)

(c) हैड्रियन (Hedian)

(d) गैलीनस (Galinus )

 

5. दीनारियस क्या था? What was Denarius?

(a) रोम का मुद्रा ( Roman currency )

(b) रोम का बाट ( Weight of rom)

(c) जहाज ( Ship)

(d) कागज (Paper)

 

6 पैपाइरस क्या है? What was paipairas ?

(a) एक सरकंडा ( A read)

(b) लोहा (An Iron)

(c) नगर (City)

(d) तलवार (Sword )

 

7. पहाड़ी के चोटी पर बसे गाँवों को क्या कहा जाता था?

What was the villageon top of a hill called?

(a) मैपालिया (Maipaliya)

(b) कैस्टेला (Caistela )

(c) एम्फोरा (Emphora )

(d) कोई नही (None of these)

 

8. रोमन साम्राज्य की मुख्य भाषा क्या थी?

What was the main language of the roman empire?

(a) अंग्रेजी (English)

(b) लैटिन (Latin )

(c) संस्कृत

(d) उर्दू

 

9. पैक्स रोमाना क्या है?

What is pax romana?

(a) रोमन शांति ( Roman Peace)

(b) रोमन संकट ( Roman Crisis)

(c) प्यूनिक युद्ध (Pyunik war)

(d) स्वर्णकाल  (Golden Age)

 

10. रोमन अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से आधारित थी

Roman economy was mainly based on-

(a) दासश्रम पर ( On Slave Labor )

(b) गुलाम योद्धा पर (On Slave warrior)

(c) सेना पर ( On the army )

(d) राजा पर (On the King)

 

11. ईसाई धर्म को रोम का राजधर्म किसने बनाया?

Who made Christianity the state religion of rome?

(a) नीरो (Nero)

(b) ऑगस्टस (Augustus)

(c) टाइनेरियस (Tienerius)

(d) कान्सटेनटाइन (Constantine)

 

12. ऑस्टस का मूल नाम क्या था?

What was the original name of Augustus?

(a) जूनो (Juno)

(b) आक्टोवियन (Octavien)

(c) जूलियस (Julius)

(d) स्पार्टाकस (Spartacus )

 

13. ऑगस्टस रोम के राजसिंहासन पर कब बैठा ?

When did augustus sit on the empire of rome?

(a) 27 ई.पू. (B.C.)

(b) 44 ई.पू. (B.C.)

(c) 46 ई.पू. (B.C.)

(d) 54 ई.पू. (B.C.)

 

14 . जुलाई माह का नाम किसके नाम पर पड़ा? After whom the month of July was named?

(a) जुलियस सीजर (Julius caesor)

(b) आगस्टस (Augustus)

(c) नीरो (Nero)

(d) डेरियस प्रथम (Darius 1 )

 

15. जुलियस सीजर किस देश का शासक था? Julius caesor was the ruler of which country?

(a) यूनान (Greece)

(b) रोम ( Rome)

(c) चीन (China)

(d) मिस्त्र (Egypt)

 

16. एम्फोरा क्या है? What is emphora ?

(a) मिट्टी का कंटेनर (Clay container)

(b) लोहे का कंटेनर ( Iron container)

(c) शीशा का कंटेनर ( Glass container)

(d) इनमें से कोई नही (None of these)

30.09.2023

1. चंगेज खान के कार्य कौन से हैं? (What are the works of Changez Khan?)

(a) मंगोलो को संगठित करना Organizing Mongols

(b) चीनियों के शोषण से मुक्ति Freedom from exploitation by the chinese

(c) पारमहाद्वीपीय साम्राज्य व व्यापार की स्थापना Establishment of transcontinental empire and trade

(d) उपरोक्त सभी All of these

 

2. मंगोलों ने किसके नेतृत्व में अपने पारस्परिक सामाजिक व राजनीतिक रीति रिवाजों को रूपांतरित कर एक भयानक सैनिक तंत्र तथा शासन संचालन की प्रभावी पद्धतियों का सूत्रपात किया ? Under whose leadership did the Mongols transform their mutual social and political customs and create a formidable military system ?

(a) पैगम्बर मुहम्मद Paigambar Muhammad

(b) महमूद गजनवी Mahmood Gajnavi

(c) तोलोए Toloye

(d) चंगेज खान Changez Khan

 

3. निम्न में से किस इतिहासकार ने मंगोलों का गोपनीय इतिहास लिखा? Which of the following historians describe the Mongols wrote a secret history?

(a) ईगोर दे रखेविल्ट्स  lgrore de rakhewilts

(b) गरेहार्ड डोरफर Garehard Dorfer

(c) बारटोल्ड Baltold

(d) ब्लाडिमीर स्टॉव Bladimir Staw

 

4. स्टेपीज प्रदेष के मंगोलों को सर्वप्रथम किसने संगठित किया था? Who first organized the Mongols of the steppes region ?

(a) चंगेज खान ने Changez khan

(b) मोंके ने Monke

(c) अट्लिा ने  Attila

(d) ओंग खान ने Ong Khan

 

5. निम्न में किस वर्ष चंगेज खान को मंगोलो का सार्वभौम शासक घोषित किया गया? In Which year did Changez khan was declared the sovereign ruler of Mongol ?

(a) 1272

(b) 1206

(c) 1167

(d) 1520

 

6. निम्न में से सुनहरा गिरोह का गठन किया था ? The golden horde was formed out was ?

(a) चंगेज खॉन Changez khan

(b) जोची  Jochi

(c) ये-लू-चुत्साई ye-lu chutsai

(d) उपर्युक्त सभी All of these

 

7. चंगेज खान की विधि संहिता कहलाती है Called the code of Law of Changez Khan

(a) उलुस Ulus

(b) पैजा  Paija

(c) जरेज Jarej

(d) यास Yas

 

8. मंगोल चीन से क्या लाते थें What did the Mongols bring from China

(a) कृषि उत्पाद Agricultural products

(b) लोहे के उपकरण Iron tools

(c) (a) तथा (b) दानों में से कोई नहीं None of (a) and (b)

(d) (a) एवं (b) दोनों Both (a) and (b)

 

9. मंगोलों का यायावरीकरण मध्य एशिया के किस क्षेत्र में हुआ था ? Nomadism of Mongols in Central Asia in which area did it happen ?

(a) लानोस Lanos

(b) पम्पास Pampas

(c) स्टेपीज steppes

(d) यानोस Yanos

 

10. चंगेज खान का जन्म कब हुआ था? When was Changez khan born?

(a) 1162

(b) 1172

(c) 1260

(d) 1262

 

11. 1221 में किस पर विजय प्राप्त करके चंगेज खान ने अमीर मुसलमानों को कहाँ एकत्रित किया? Who did conquer in 1221? Where did Changez khan gather the rich muslim ?

(a) बुखारा उत्सव मैदान में  At Bukhara Utsav Maidan

(b) धर्म विजय मैदान में  At Victory over religion in the field

(c) मंगोलों के महल में on the Mongols in the palace

(d) पारिवारिक मतभेदों पर उत्सव में on family differences in celebration

 

12. चंगेज खान की माता का क्या नाम था ?  What was the name of Changeze Khan's mother

(a) ओलून-इके Olun lke

(b) फातिमा Fatima

(c) रजिया  Razia

(d) रूबिना Rubina

 

13. यायावर शब्द का अर्थ है Meaning of the word yayavar

(a) घुमक्कड़ Stroller

(b) मुर्ख fool

(c) पर्यटक Tourist

(d) जनजाती Tribal

 

14. निम्नलिखित में से किस शासक ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम ग्रहण किया? Which of the following rulesr converted to islam and accepted Islam

(a) गजन खान Gajan Khan

(b) माँके Maunke

(c) चघतई Chagtai

(d) जोची Jochi

 

15. मंगोलिया कहाँ स्थित है ? Where is Mongolia located?

(a) आस्ट्रेलिया में  In Australia

(b) एशिया में In Asia

(c) यूरोप में  In Europe

(d) दक्षिण अफ्रीका में In South Africa

 

16. मंगोल सेना की सबसे बड़ी इकाई तुमन थी, इसमें कितने सैनिक होते थे? The largest unit of the Mongol army was Tuman. How many soldiers were there in it ?

(a) 100

(b) 1000

(c) 10000

(d) 100000

Click Here👇👇


Useful Link 

Class 9th & 10th

Click Here

Class 11th & 12th

Click Here

Economics

Click Here

Class 11th Model Question Solution

Click Here

Class 12th Model Question Solution

Click Here

Quiz

Click Here

JAC Exam. Question & Solution

Click Here

NEWS

Click Here

TGT-PGT-JPSC

Click Here

प्रपत्र

Click Here

JAC BOARD NEWS

Click Here

Online Test

Click Here

YouTube

Click Here

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare