Class 11th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 17.08.2023- 14.09.2023

Class 11th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 2023-24
Class 11th Geography PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 2023-24

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

विषय- ECONOMICS

कक्षा -XII

समय -90 min

पूर्णांक – 40

सामान्य निर्देश :-

1. इस प्रश्न-पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ हैं।

2. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।

3. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2.5 अंक निर्धारित है।

5. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं।

6. सभी प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, सही विकल्प (a,b,c,d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

17.08.2023

1. आर्थिक क्रिया को व्यष्टि एवं समष्टि में किसने बाँटा ?

(a) रैगनर फ्रिश

(b) स्टिगलर

(c) एडम स्मिथ

(d) सैम्युलसन

 

2. सांख्यिकी के जनक कौन है ?

(a) मार्शल

(b) बॉउले

(c) गॉटफ्रायड

(d) इनमें से कोई नही

 

3. प्राथमिक आँकड़े होते हैं-

(a) प्रकाशित आँकड़े

(b) अनुसंधानकर्ता द्वारा एकत्रित आँकड़े

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

 

4. समाचार पत्र द्वारा प्राप्त आँकड़ा है-

(a) प्राथमिक आँकड़ा

(b) द्वितीयक आँकड़ा

(c) (a) और (b) दोनो

(d) उपर्युक्त में से कोई नही

 

5. जब समग्र की प्रत्येक इकाई का अध्ययन किया जाता है तो इसे कहते है-

(a) व्यावहारिक अनुसंधान

(b) संगणना अनुसंधान

(c) न्यादर्श अनुसंधान

(d) इनमें से कोई नही

 

6. भारतीय सांख्यिकी संस्थान कहाँ स्थापित है ?

(a) नई दिल्ली

(b) चेन्नई

(c) मुम्बई

(d) कोलकाता

 

7. एक वर्ग की निचली और ऊपरी सीमा का अंतर कहलाता है

(a) आवृत्ति वितरण

(b) वर्ग आवृत्ति

(c) वर्ग अंतराल

(d) वर्ग विस्तार

 

8. कॉलमों और पंक्तियों के रूप में समंको की क्रमबद्ध व्यवस्था को कहते हैं

(a) सारणीयन

(b) वर्गीकरण

(c) अनुसंधान

(d) उपर्युक्त में से कोई नही

 

9. ओजाइव वक्र को कहा जाता है

(a) सरल आवृत्ति वक्र

(b) संचयी आवृत्ति वक्र

(c) आवृत्ति आयत चित्र

(d) वृत्ताचित्र

 

10. किसी ग्राफ पेपर में कितने चरण होते हैं ?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

 

11. आँकड़ों का चित्रमय प्रदर्शन कहलाता है -

Class 11th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 2023-24

(a) संकलन

(b) व्यवस्थितीकरण

(c) प्रस्तुतीकरण

(d) इनमें से कोई नही

 

12. निम्नलिखित चित्र को क्या कहते हैं ?

Class 11th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 2023-24

(a) आयत चित्र

(b) ओजाइव वक्र

(c) मानचित्र

(d) पाई चित्र

 

13. तथ्यों को उनकी समानता एवं विषेशताओं के आधार पर क्रमबद्ध करने की क्रिया है-

(a) संकलन

(b) विचरण

(c) वर्गीकरण

(d) निजीकरण

 

14. NSSO का पूरा नाम क्या है ?

(a) National Sample Survey Organisation

(b) National Statical Survey Organisation

(c) National Social Survey Organisation

(d) इनमें से कोई नही

 

15. लॉटरी विधि से इकाईयों का चयन किया जाता है -

(a) दैव निदर्शन प्रणाली में

(b) प्रतिचयन प्रणाली में

(c) मिश्रित निदर्शन प्रणाली में

(d) संगणना प्रणाली में

 

16. अच्छी प्रश्नावली का गुण है

(a) सही क्रम

(b) सही स्थान

(c) प्रश्न छोटे व स्पष्ट

(d) उपर्युक्त सभी

14.09.2023

01 एक अच्छे माध्य के गुण होते हैं- (Essential quality of a good average is- )

(a) स्पष्ट एवं स्थिर परिभाषा (Clear and stable definition).

(b) सरलता (Simplicity )

(c) निरपेक्ष संख्या (Absolute Number )

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )  उपर्युक्त सभी ( All of these )

 

02 श्रेणी के व्यक्तिगत पदो के समान्तर माध्य से लिए गए विचलनों का योग होता है- (The sum of deviation of individual items of a series form arithmetic Mean is)

(a) शून्य से कम (Less than zero )

(b) शून्य के बराबर (Equal to zero )

(c) शून्य से अधिक (More than zero )

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )

 

03 1,3,5,7,9 का समान्तर माध्य क्या होगा ? (The arithmedic Mean of 1,3,5,7,9 will be )

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

 

04 किसी भी वितरण में चर का वह मूल्य जिसकी आवृति सबसे अधिक होती है, उसे क्या कहते हैं? (In any distribution that value of variable where frequency is maximum called is-)

(a) समान्तर माध्य (Mean )

(b) बहुलक (Mode)

(c) माध्यिका (Median )

(d) विस्तार (Range )

 

05 यदि बहुलक 13 और समांतर माध्य 10 हो तो उसकी माध्यिका क्या होगी: (If Mode (z) = 13 and Arithmetic Mean (x) = 10, find the median ? )

(a) 10

(b) 12

(c) 11

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )

 

06 माध्यिका की गणना के लिए श्रेणी को व्यवस्थित किया जाता है- (Series are arranged for calculation of median in)

(a) आरोही कम में (Ascending Order)

(b) अवरोही क्रम में (Descending Order)

(c) उपर्युक्त दोनो में से कोई एक (Above a and b)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )

 

07 निम्न में से किस सूत्र की सहायता से समांतर माध्य ज्ञात की जा सकती है ?

(a) `\frac{\Sigma X}n`

(b) `\frac{\Sigma ƒd}N`

(c) `\frac{\Sigma FX}N`

(d) उपर्युक्त सभी ( All of these )

 

08 निम्न संख्याओं से माध्यिका मूल्य का निर्धारण करें- 3,7,9,5, 1, 11, 13 (What is the Median of 3,7.9,5,1,11 and 13)

(a) 5

(b) 7

(c) 13

(d) इनमें से कोई नहीं ( None of these )

 

09 निम्न में से किसकी गणना के समय धन (+) तथा ऋण (-) चिन्हों को ध्यान नही दिया जाता है- (Plus (+) and minus (-) signs are ignored while calculating )

(a) माध्य विचलन (Mean deviation )

(b ) प्रमाप विचलन (Standard deviation )

(c) विस्तार (Ramge )

(d) इनमें से कोई नही (None of these )

 

10 निम्न में से कौन विस्तार गुणांक का सूत्र है- (Formula of co-efficient of Range is- )

(a) `\frac{L-S}2`

(b) `\frac{L+S}2`

(c) `\frac{L-S}{L+S}`

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )

 

11 सह-सम्बन्ध गुणांक सदैव होता है- (Correction co-efficient is always - )

(a) 1 से अधिक (More than )

(b) 1 से कम (Less than 1 )

(c) -1 और +1 के बीच (Between 1 and + 1)

(d) शून्य ( zero )

 

12 यदि r =  1 हो तो सह सम्बन्ध कहलाता है- ( If r= 1, than correction is said to be - )

(a) पूर्ण सह संबंध (Complete correction )

(b) अपूर्ण सह संबंध ( Incomplete correction )

(c) अनिर्णीत सह संबंध ( undecided correction)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )

 

13 ऐसा वितरण जिसमें समान्तर माध्य, माध्यिका तथा बहुलक का मूल्य बराबर होता है, कहलाता है- (A distribution in which the values at mean, median and mode coincide is known as-)

(a) असममित (Unsymmetrical )

(b) सममित (Symmetrical)

(c) विषम (Skewed )

(d) इनमें से कोई नही (None of these )

 

14 75-90 का माध्य मूल्य (m.v) क्या होगा ? (What will be the middle value (M. V.) of 75-90 )

(a) 80

(b) 90

(c) 82.5

(d) 75

 

15 निम्न में से कौन स्थित संबंधी माध्य है: (Which of the following is positional mean )

(a) समात्तर माध्य ( Arithmetic mean)

(b) गुणोत्तर माध्य (Geometric Mean )

(c) हरात्मक माध्य (Harmonic Mean

(d) इनमें से कोई नही (None of these )

 

16 निम्न श्रेणी का बहुलक क्या होगा ? (Calculate the Mode (z) form the following data ? )

अंक

10

20

30

40

50

छात्रों की संख्या

13

16

55

18

12

(a) 18

(b) 30

(c) 16

(d) 12

Click Here👇👇


Useful Link 

Class 9th & 10th

Click Here

Class 11th & 12th

Click Here

Economics

Click Here

Class 11th Model Question Solution

Click Here

Class 12th Model Question Solution

Click Here

Quiz

Click Here

JAC Exam. Question & Solution

Click Here

NEWS

Click Here

TGT-PGT-JPSC

Click Here

प्रपत्र

Click Here

JAC BOARD NEWS

Click Here

Online Test

Click Here

YouTube

Click Here

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare