झारखण्ड
शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची
PROJECT
RAIL
(REGULAR
ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)
विषय-
ECONOMICS
कक्षा
-XII
समय
- 90 min
पूर्णांक – 40
सामान्य
निर्देश :-
1. इस प्रश्न-पत्र में सभी
प्रश्न वस्तुनिष्ठ हैं।
2. सभी प्रश्नों के उत्तर देना
अनिवार्य हैं।
3. इस प्रश्न-पत्र में कुल
16 प्रश्न हैं।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिए
2.5 अंक निर्धारित है।
5. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक
अंक नहीं हैं।
6. सभी प्रश्न के लिए चार विकल्प
दिए गए हैं, सही विकल्प (a,b,c,d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।
7. परीक्षा की समाप्ति से पहले
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
17.08.2023
1. उत्पादन के
निम्न में कौन से साधन है?
(a) भूमि
(b) श्रम
(c) पूँजी
(d) उपर्युक्त
सभी
2. अर्थव्यवस्था
की केन्द्रीय समस्याएँ कौन सी है ?
(a) साधना का आवंटन
(b) साधनों का कुशलतम प्रयोग
(c) आर्थिक विकास
(d) उपर्युक्त
सभी
3. जब कुल उपयोगिता
अधिकतम होती है तब सीमान्त उपयोगिता -
(a) धनात्मक होती है
(b) ऋणात्मक होती है
(c) शून्य होती
है
(d) इनमें से कोई नही
4. कॉफी के मूल्य
में वृद्धि होने से चाय की माँग -
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) स्थिर रहती है
(d) इनमें से कोई नही
5. माँग फलन
को निम्नलिखित में कौन सा समीकरण व्यक्त करता है?
(a) Px
(b) Dx=Px
(c)
Dx=f(Px)
(d) इनमें से कोई नही
6. निम्नलिखित चित्र प्रदर्शित करता है -
(a) अधिक लोचदार माँग
(b) पूर्णतः बेलोचदार माँग
(c) पूर्णतः
लोचदार माँग
(d) कम लोचदार माँग
7. निम्नांकित
उदाहरण में माँग की लोच क्या है?
वस्तु की कीमत |
वस्तु की माँग |
5 |
10 |
4 |
15 |
(a) -2.5
(b) 3.5
(c) 4
(d) इनमें से कोई नही
8 माँग की कीमत
लोच से अभिप्राय है
(a) कीमत में
परिवर्तन के कारण माँग में परिवर्तन
(b) माँग में परिवर्तन
(c) वास्तव आय में परिवर्तन
(d) कीमत में परिवर्तन
9 उत्पादन संभावना
वक्र -
(a) अक्ष की
ओर नतोदर होती है।
(b) अक्ष की ओर अन्नतोदर होती
(c) अक्ष के समान्तर होती है
(d) अक्ष के लम्बवत् होती है
10. उपभोक्ता
का संतुलन उस बिन्दु पर होता है जब
(a) सीमान्त
उपयोगिता = मूल्य
(b) सीमान्त उपयोगिता
< मूल्य
(c) सीमान्त उपयोगिता >
मूल्य
(d) इनमें से कोई नही
11. माँग को
प्रभावित करने वाले तत्व निम्नलिखित में कौन से हैं?
(a) कीमत
(b) आय में परिवर्तन
(c) उपभोक्ता की रूची
(d) उपर्युक्त
सभी
12. आवश्यक वस्तुओं
की माँग की लोच होती है -
(a) शून्य
(b) असीमित
(c) इकाई से अधिक
(d) इकाई से कम
13. यदि किसी
वस्तु के मूल्य में 40% परिवर्तन के कारण माँग में 60% परिवर्तन हो तो माँग की लोच
है-
(a) 0.5
(b) -1.5
(c) 1
(d) 0
14 माँग में
संकुचन तब होता है जब -
(a) कीमत बढ़ती
है और माँग घटती है
(b) कीमत बढ़ती है और माँग
भी बढ़ती है।
(c) कीमत स्थिर रहती है और
माँग घटती है
(d) कीमत घटती है और माँग स्थिर
रहती है
15 किसके अनुसार
अर्थशास्त्र मानव कल्याण का विज्ञान है?
(a) ए मार्शल
(b) पॉल सैमयुल्सन
(c) जे.एस. मिल
(d) एडम स्मिथ
16 उदासीनता
वक्र होता है
(a) मूल बिन्दु
की ओर उन्नतोदर
(b) मूल बिन्दु की ओर अवनतोदर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त सभी असत्य
14.09.2023
01 उत्पति ह्रास
नियम लागु होने का मुख्य कारण क्या है? (The basic reason of operating the law of
diminishing return is-)
(a) साधनों की सीमितता
(Scarcity of factors)
(b) साधनों का अपूर्ण स्थानापन्न
होना (Imperfect subsitition between factors)
(c) a और b दोनों
(Both A and B )
(d) इनमें से कोई नही
(None of these )
02 अल्पकालीन
उत्पादन फलन की व्याख्या निम्न में से किस नियम द्वारा की जाती है? (Which of the
following explains than short run production function)
(a) मांग की लोच द्वारा
(Law of elasticity of demand)
(b) परिवर्तनशील
अनुपातों का नियम (Law of variable proportion )
(c) पैमाने के प्रतिफल द्वारा
(Returns to scale )
(d) पूर्ति की लोच द्वारा
(Elasticity of supply)
03 निम्न में
से कौन उत्पादन फलन को व्यक्त करता है? (Production function is expressed as )
(a) Qx = Px
(b) Qx=
f (A, B, C, D )
(c) Qx = Dx
(d) इनमें से कोई नही
(None of these )
04 जब उत्पादन
के सभी साधनों में एक ही अनुपात में वृद्धि करने पर उत्पादन में उससे अधिक अनुपात में
वृद्धि हो तो इसे क्या कहेगें ? (If all the factors of
production are increased by same proportion and as a result out increases by a
greater proportion than it is called -)
(a) स्थिर पैमाने का प्रतिफल
(Constant returns to scale )
(b) ह्रासमान पैमाने का प्रतिफल
(Decreasing returns to scale )
(c) वृद्धिमान
पैमाने का प्रतिफल (Increasing returns to scale)
(d) इनमें से कोई नही
(None of these)
05 निम्न में
से कौन स्थिर लागत नही है? (Which of the following is not fixed cost-)
(a) बीमे का प्रीमीयम
(Insurance premium)
(b) ब्याज ( Interest )
(c) कच्चे माल
की लागत (Cost of raw material)
(d) फैक्टरी का किराया
(Rent of the factory )
06 निम्न में
से कौन औसत परिवर्तनशील लागत (AVC) को प्रदर्शित करता है? (Average variable costs
can be defined as-)
(a) TVC X Q
(b) TVC ÷ Q
(c) TVC- Q
(d) TVC+Q
07 औसत लागत
वक्र का आकार कैसा होता है? (The shape of average cost curve is )
(a) U आकार का
(U-shaped)
(b) V आकार का ( V-shaped)
(c) L आकार का L-shaped
(d) इनमें से कोई नही
(None of these )
08 निम्न में
से कौन सही है? (Which of the following is correct ) ΔΟ
(a) MR = ΔTRΔQΔTRΔQ
(b) MR = TRQTRQ
(c) MR = ΔQPΔQP
(d) ΔARQΔARQ
09 एक फर्म के
संतुलन के लिए कौन सी शर्त पूरी होनी आवश्यक है ? (Which condition has to be
fulfilled for a Firms-)
(a) MR=MC
(b) MC वक्र MR वक्र को नीचे
से काटे
(c) a और b दोनों
(Both A and B)
(d) इनमें से कोई नही
(None of these )
10 " पूर्ति
अपने लिए मांग स्वयं ही उत्पन्न कर लेती है।" यह कथन किसका है? ("Supply
creates its own demand" who said it ?)
(a) जे0 बी0
से (JB say)
(b) कीन्स (Keymnes )
(c) मार्शल (Marshall)
(d) पीगु (Pigon)
11 पूर्ति के
नियम को निम्न में से कौन-सा फलन प्रदर्शित करता है? (Which of the following
function shows the Lasws of supply?)
(a) s = ƒ(1P)ƒ(1P)
(b) s = ƒ(P)
(c) s = ƒ(Q)
(d) इनमें से कोई नही
(None of these)
12 यदि किसी
वस्तु की कीमत में 40% की वृद्धि हो परन्तु पूर्ति में केवल 10% की वृद्धि हो, तो ऐसी
वस्तु की पूर्ति होगी- (If the price of the goods rice's by 40% and supply
increases by only 15% the supply of goods will be-)
(a) सापेक्षिक लोचदार
(Highly elastictic)
(b) पूर्णत: लोचदार
(Perfectly elastic)
(c) सापेक्षिक
बेलोचदार (Highly Inelastic )
(d) पूर्णतः बेलोचदार (
Perfectly Inelastic )
13 पूर्ति की
लोच की माप निम्न में से किस सूत्र से ज्ञात की जा सकती है? (The measurement of
the elasticity of supply is expressed as )
(a) ΔQQ×PΔPΔQQ×PΔP
(b) QΔQ×ΔPQΔQ×ΔP
(c) QΔP×1PQΔP×1P
(d) ΔPQ×ΔQPΔPQ×ΔQP
14 पूर्ण प्रतियोगता
में निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?(Which of the following is true in perfect
competition ?)
(a) फर्म कीमत प्राप्तकर्ता
होती है (Firm is price taker)
(b) फर्म का मांग वक पूर्णतया
लोचदार होता है (Firm's demand curve is perfectly elastic )
(c) औसत आगम एवं सीमांत आगम
बराबर होते हैं (AR-MR)
(d) उपर्युक्त
सभी ( All of above)
15 पूर्ति में
कमी के क्या कारण हो सकते है? (The reason of decrease in supply is-)
(a) उत्पादन लागत में वृद्धि
( Increase in production cost ) 14002023
(b) उद्योगों में फर्मों की
संख्या में कमी (Full in number of firms in the industry)
(c) a और b दोनों
(Both A and B )
(d) इनमें से कोई नही
(None of these)
16 मौद्रिक लागत
में निम्न में से किसे सम्मिलित किया जाता है? (Which of the following is
included in money cost?)
(a) सामान्य लाभ (Normal
Profit)
(b) स्पष्ट लागते
(Explicit cost )
(c) अस्पष्ट लागतें
(Implicit cost)
(d) उपर्युक्त सभी