झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची
PROJECT RAIL
(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)
विषय-
हिन्दी (इलेक्टिव)
कक्षा-12th
समय-
90min.
पूर्णांक-
40
सामान्य निर्देश :-
1.
इस प्रश्न-पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ हैं।
2.
सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
3.
इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।
4.
प्रत्येक प्रश्न के लिए 2.5 अंक निर्धारित है।
5.
गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं।
6.
सभी प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं. सही विकल्प (a, b,c,d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका
में लिखना है।
7.
परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति
नहीं होगी।
26.08.2023
1. हिन्दी निबंध का उत्कर्ष काल हैं ?
(a)
भारतेन्दु युग
(b)
द्विवेदी युग
(c) शुक्ल युग
(d)
शुक्लोत्तर युग
2. प्रेमधन की छाया स्मृति किस विद्या की रचना है ?
(a)
उपन्यास
(b)
कहानी
(c) संस्मरणात्मक निबंध
(d)
नाटक
3. निबंध लेखन में प्रारंभ भाग को क्या कहते हैं ?
(a) प्रस्तावना
(b)
उपसंहार
(c)
निष्कर्ष
(d)
मुख्य भाग
4. प्रेमधन की छाया स्मृति पाठ के लेखक कौन हैं ?
(a) रामचन्द्र शुक्ल
(b)
भारतेन्दु हरिशचन्द्र
(c)
अजेय
(d)
निराला
5. शुक्ल जी की मित्र मण्डली का नाम उर्दू भाषी लोगों ने रख दिया था
?
(a)
संदेह मण्डली
(b)
संदेश मण्डली
(c)
भारतेन्दु मण्डली
(d) निस्संदेह मण्डली
6. प्रेमधन जी किसे भाषा मानते थे ?
(a)
ब्राह्मी को
(b)
खरोष्ठी को
(c) नागरी को
(d)
सभी को
7. हिन्दी साहित्य का इतिहास किनकी रचना हैं ?
(a)
भारतेन्दु हरिशचन्द्र
(b) रामचन्द्र शुक्ल
(c)
प्रेमधन
(d)
जयशंकर प्रसाद
8. 'देवसेना कस गीत' के रचनाकर कौन हैं ?
(a)
सुर्यकांत त्रिपाठी निराला
(b) जयशंकर प्रसाद
(c)
विष्णु खरे
(d)
रघुवीर सहाय
9. देवसेना का गीत निम्न में से किय नसटक से संबंधित हैं ?
(a)
ध्रुवस्वामिन
(b)
चन्द्रगुप्त
(c) स्कंदगुप्त
(d)
अजातशत्रु
10. 'वेदना' शब्द का अर्थ क्या होगा ?
(a) पीडा
(b)
आनंद
(c)
खुशी
(d)
क्रोध
11. कार्नेलिया' कौन थी ?
(a)
चन्द्रगुप्त की पुत्री
(b)
चन्द्रगुप्त की बहन
(c) सेल्यूकस की पुत्री
(d)
सेल्यूकस की बहन
12. 'तरु शिखा' का अर्थ बताए।
(a)
एक युवती का नाम
(b) वृक्ष की सबसे ऊँची चोटी
(c)
वृक्ष का नाम
(d)
वृक्ष का पत्ते
13. कार्नेलिया का गीत में स्त्री रूप में किसका मानवीकरण किया गया
है
(a) उषा
(b)
तारा
(c)
सूर्य
(d)
बादल
14. सुरदास की झोपडी के लेखक कौन हैं ?
(a)
रांगेय राघव
(b)
रघुवीर सहाय
(c)
जयशंकर प्रसाद
(d) मुंशी प्रेमचन्द
15. सूरदास की झोपडी में आग किसने लगायी थी ?
(a)
जगधर ने
(b) भैरों ने
(c)
सुभागी ने
(d)
इनमें से कोई नहीं
16. 'सूरदास की झोपडी' निम्न में से किस रचना से लिया गया हैं ?
(a)
सेवासदन
(b) रंगभूमि
(c)
कर्मभूमि
(d) गोदान
23.09.2023
1. "बालक बच गया पाठ के लेखक कौन हैं ?
(a)
निराला जी
(b) गुलेरी जी
(c)
अज्ञेय जी
(d)
शुक्ल जी
2. 'घडी के पुर्जे पाठ का सार क्या है ?
(a) धर्म विषयक बखान या उपदेश करने वालों पर व्यंग्य
(b)
बाल मनोविज्ञान की चर्चा
(c)
लोक जीवन में व्याप्त अंधविश्वासी पर व्यंग्य
(d)
उपरोक्त में कोई नहीं
3. 'उसने कहा था' के कहानीकार कौन हैं ?
(a) चन्द्रधार शर्मा गुलेरी
(b)
जयशंकर प्रसाद
(c)
संजीव
(d)
सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
4. कंठ रूकता जा रहा है।
आ रहा
है काल देखों ।
प्रस्तुत पंक्तियों में 'काल' शब्द का अर्थ है।
(a)
समय
(b) मृत्यु
(c)
ज्योति
(d)
पृथ्वी
5. सरोज स्मृति' नामक संस्मरण गीत के रचनाकार कौन
थे ?
(a)
जयशंकर प्रसाद
(b) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(c)
सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेज
(d)
मल्लिक मुहम्मद जायसी
6. सरोज स्मृति कविता है:-
(a)
काव्य गीत
(b) शोक गीत
(c)
करूण गीत
(d)
विरह गीत
7. सरोज का शैशव कहाँ बीता था ?
(a)
अपने दादी के पास
(b) अपने ननिहाल में
(c)
अपने पिता के पास
(d)
अपने बुआ के पास
8. निराला अपने हाथों से किसका तपर्ण करना चाहता हैं ?
(a)
अपनी पत्नी का
(b) अपनी बेटी का
(c)
अपने माता-पिता का
(d)
अपने चाचा का
9. सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेज' जी का जन्म कब और कहाँ हुआ
था ?
(a)
7 मार्च 1911 काशी उत्तर प्रदेश में
(b) 7 मार्च 1911 कुशीनगर उत्तर प्रदेश में
(c)
7 मार्च 1921 इलाहाबाद उत्तर प्रदेश में
(d)
7 मार्च 1921 आगरा उत्तर प्रदेश में
10. 'यह दीप अकेला' कविता में दीप किसका प्रतीक हैं ?
(a) मनुष्य का
(b)
समाज का
(c)
दीपक का
(d)
पंक्ति का
11. 'मैनें देखा एक बूंद कविता का मूल सार क्या हैं ?
(a) एक क्षण के महत्व का
(b)
समुद्र की विशेषता का
(c)
आदमी और सागर के संबंध का
(d)
इनमें से कोई नहीं
12. लेखक संजीव का जन्म कब हुआ था ?
(a) 6 जुलाई 1947 ई०
(b)
6 जुलाई 1948 ई०
(c)
6 जुलाई 1949 ई०
(d)
6 जुलाई 1950 ई०
13. तीस साल का सफरनामा किनकी रचना हैं ?
(a) संजीव
(b)
विष्णु खरें
(c)
प्रेमचंद
(d)
रामचन्द्र शुक्ल
14. निम्न में कौन आरोहण के प्रमुख पात्र नहीं है ?
(a)
भूप सिंह
(b)
रूप सिंह
(c)
शैला
(d) संजीव
15. समाचार लेखन की सबसे उपयोगी और लोकप्रिय शैली कौन-सी है ?
(a)
सीधा पिरामिड शैली
(b)
संक्षेप शैली
(c)
कथा शैली
(d) उल्टा पिरामिड शैली
16. पत्रकार कितने प्रकार के होते है ?
(a)
4
(b)
5
(c) 3
(d) 6