झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची
PROJECT RAIL
(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)
विषय- GEOGRAPHY
कक्षा -XII
समय 1:30 Hr.
पूर्णांक – 40
सामान्य निर्देश :-
1. इस प्रश्न-पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ हैं।
2. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
3. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2.5 अंक निर्धारित है।
5. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं।
6. सभी प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, सही विकल्प (a,b,c,d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।
7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
12.08.2023
1. मानव भूगोल
मानव समाजों और धरातल के बीच संबंधों का संश्लेषित अध्ययन है। -यह
कथन किनका है?
(A) ब्लाश
(B) ए.सी. सेंपल
(C) रैटजेल
(D) ग्रिफित टेलर
2. नवनिश्चयवाद
अथवा रूको और जाओ निश्चयवाद संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया?
(A) काण्ट
(B) रीटर
(C) हम्बोल्ट
(D) ग्रिफितटेलर
3. 1990 का दशक
भूगोल के किस उपागम के लिए जाना जाता है?
(A) उत्तर आधुनिकवाद
(B) आधुनिकवाद
(C) अन्वेषणवाद
(D) क्षेत्रीय विभेदन
4. निम्नलिखित
में से किस महाद्वीप में जनसंख्या वृध्दि सर्वाधिक है ?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) यूरोप
5. निम्नलिखित
में से किसने जनांकिकीय संक्रमण सिध्दांत दिया था?
(A) थॉमस माल्थस
(B) इमरसन
(C) जॉर्ज बी क्रेसी
(D) डब्ल्यू
एस थॉमसन
6. एशिया में
बहुत अधिक स्थानो पर कम लोग रहते हैं तथा कम स्थानो पर बहुत अधित लोग रहते हैं। किसने
कहा है?
(A) थॉमसन
(B) जॉर्ज बी
केसी
(C) इमरसन
(D) माल्थस
7. किस देश के आयु-लिंग पिरामिड घंटी के आकार का है?
(A) भारत
(B) नाइजीरिया
(C) आस्ट्रेलिया
(D) मैक्सिकों
8. निम्नलिखित
में से कौन सी संख्या जनसंख्या के कार्यशील आयु वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है ?
(A) 15 से
59 वर्ष
(B) 15 से 65 वर्ष
(C) 15 से 66 वर्ष
(D) 15 से 68 वर्ष
9. निम्नलिखित
में से किस देश का लिंग अनुपात विश्व में सबसे कम है?
(A) लैटविया
(B) जापान
(C) संयुक्त
अरब अमीरात
(D) भारत
10. एक संख्या
अथवा लक्षण को जो मापन को प्रदर्शित करता है, कहते हैं-
(A) अंक
(B) आँकड़े
(C) संख्या
(D) लक्षण
11. संचयी आवृत्ति
द्वारा प्राप्त किए गए वक्र को क्या कहते है ?
(A) आवृत्ति
(B) ओजाइव
(C) माध्य
(D) बहुलक
12. मानव विकास
की अवधारणा निम्निलिखित में से किस विद्वान की देन
(A) प्रो० अमर्त्य सेन
(B) डॉ० महबूब
-उल-हक
(C) एलन सी सेम्पुल
(D) रैटजेल
13. किस उपागम
को अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के द्वारा प्रस्तावित किया गया था ?
(A) आय उपागम
(B) कल्याण उपागम
(C) आधारभुत
आवश्यकता उपागम
(D) क्षमता उपागम
14. विश्व के
किस देश में सकल राष्ट्रीय प्रसन्नता (GNH) को देश की प्रगति का आधिकारिक माप घोषित किया है?
(A) भुटान
(B)
नेपाल
(C)
नार्वे
(D)
जर्मनी
15. निम्नलिखित
में से कौन सा एक प्रतिकर्ष कारक नही है ?
(A) जलाभाव
(B) बेरोजगारी
(C) चिकित्सा
/ शैक्षणिक सुविधाएँ
(D) महामारियाँ
16. मानव विकास
सूचकांक के अनुसार वर्तमान समय में विश्व का सबसे खुशहाल या सबसे अच्छा देश कौन सा
है?
(A) श्रीलंका
(B) भारत
(C) सूडान
(D) नार्वे
09.09.2023
1. प्रति इकाई
उत्पादन अधिक होता है परन्तु प्रति कृषक उत्पादन कम है किस कृषि प्रणाली से संबंधित
है ? ("The yield per unit area is high but per labour productivity is
Low". To which farming system is it realated ?)
(क) गहन निर्वाह
कृषि (Intensive Subsistence Agriculture)
(ख) विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि
( Extensive Commercial Grain cultivation )
(ग) रोपन कृषि (Plantation
Agriculture )
(घ) मिश्रित कृषि (Mixed
farming )
2. यूरेशिया
के घास स्थल को किस नाम से जाना जाता है ? (By what name are the grassland of
Eurasia known ?)
(क) प्रेयरीज (Prairies)
(ग) स्टेपीज
(steppes)
(ख) पंपांज (Pampas)
(घ) डाउस (Downs)
3. 'फेजेंडा'
किससे संबंधित है ? (What is Fazenda related to ? )
(क) चाय के बागान (Tea
Garden)
(ख) कॉफी के
बागान (Coffee plantation)
(ग) रबड़ के बागान (Rubber
plantation)
(घ) कैले के बागान (Banana
plantation )
4 "जंग
का कटोरा किस शहर को कहते है ?(Which city is called by “Rust Bowl") ?
(क) शैफील्ड (Sheffield )
(ख) राधाई ( Shanghai)
(ग) बरमिंघम (Birmingham)
(घ) पीट्सबर्ग
(Piusburg)
5. निम्न में
से कौन सी एक अर्थव्यवस्था में उत्पादन का स्वामित्व व्यक्तिगत होता है ? (In
which one of the following types of economy are the factors of production owned
individually?)
(क) पूँजीवाद
(Capitalist)
(ख) मिश्रित (Mixed )
(ग) समाजवाद (Socialist )
(घ) कोई भी नहीं (None )
6. निर्माण की
सबसे छोटी इकाई कौन सा है ? (Which is the smallest unit of manufacturing ?)
(क) छोटे पैमाने के उद्योग
( Small scale manufacturing )
(ख) बडे उद्योग (Large
scale manufacturing )
(ग) कुटिर उद्योग
(Cottage manufacturing )
(घ) मध्यम पैमाने के उद्योग
(Medium scale manufacturing )
7. निम्न में
से किस आर्थिक क्रियाकलाप को सेवा सेक्टर कहा जाता है ? (Which of the following
economic activities is called service Sector ? )
(क) द्वितीयक क्रिया
(Secondary Activites )
(ख) तृतीयक क्रिया
(Terfiary Activites)
(ग) प्राथमिक क्रिया (
Primary Activities)
(घ) चतुर्थ क्रिया
(Quaternary Activites )
8. निम्नलिखित
में से कौन सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है? (Which one of the following is a
tertiary activity ? )
(क) खेती (Farming )
(ख) बुनाई ( Weaving)
(ग) व्यापार
(Trading )
(घ) आखेट ( Hunting )
9. निम्नलिखित
में से कौन सा क्रियाकलाप चतुर्थ सेक्टर से संबंधित है ? (Which one of the
following activities is related to quaternary Sector ? )
(क) संगणक विनिर्माण
(Manufacturing Computers )
(ख) विश्वविद्यालयी
अध्यापन (University feaching)
(ग) कागज और कच्ची लुगदी निर्माण
(Paper and Raw pulp Production )
(घ) पुस्तकों का मुद्रण
(Printing books)
10 विश्व का
सबसे व्यस्ततम व्यापारिक जलमार्ग कौन सी है ? (Which is the busiest Commercial
Sea Route in the world ?)
(क) उत्तरी अटलांटिक
समुद्री मार्ग (North Atlantic Sea Route )
(ख) दक्षिणी अटलांटिक समुद्री
मार्ग (South Atlantic Sea Route )
(ग) उत्तरी प्रशांत समुद्री
मार्ग (North Pacific Sea Route )
(घ) दक्षिणी प्रशांत समुद्री
मार्ग (South pacific Sea Route )
11 विश्व का
सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन सी है? (Which is the Longest train route in the world ?
)
(क) पार-कैनेडियन रेलमार्ग
(Trans canadian Railway)
(ख) ओरिएंट एक्सप्रेस (The
Orient Express)
(ग) ऑस्ट्रेलियाई पारमहाद्विपीय
रेलमार्ग (The Australian Trans_Continental Railway)
(घ) पार-साइबेरियन
रेलमार्ग (Trans-siberain Railway )
12 स्वेज नहर
किन दो जल क्षेत्र को जोडता है ?
(क) अटलांटिक महासागर - प्रशांत
महासागर (Atlantic ocean and pacific ocean)
(ख) भूमध्य सागर-लाल
सागर (Mediterranean sea and Red Sea )
(ग) भूमध्य सागर - प्रशांत
महासागर (Mediterranean sea and pacific Sea)
(घ) लाल सागर-काला सागर
(Red Sea and Black Sea )
13 ऋणात्मक सह
संबंध वाले प्रकीर्ण अंकन में अंकित मानों के वितरण की दिशा होगी ? (A scatter
plot represents nagetive correlation if the plotted values run from?)
(क) ऊपर बाएँ
से नीचे दाएँ (Upper left to lower right)
(ख) नीचे बाएँ से ऊपर दाएँ
(Lower left to Upper right)
(ग) बाएँ से दाएँ (Left to
Right)
(घ) ऊपर दाएँ से नीचे बाएँ
(Upper right to lower left )
14 किसी बिंदु
या मान की अधिकतम पुनरावृत्ति अथवा आवृत्ति को क्या कहते है ? (What is the
maximum repetition or frequency of a point or value called ? )
(क) माध्य (Mean)
(ख) बहुलक
(Mode)
(ग) माध्यिका (Median)
(घ) इनमें से कोई नहीं
(None of These)
15 स्थानांतरणशील
कृषि को मध्य अमेरिका एवं मैक्सिको में किस नाम से जाना जाता है ? (By what name
is shifting cultivation known in central America and Maxico?)
(क) लादांग (Lodany)
(ख) झूमिंग (Jhuming )
(ग) रे (Rey)
(घ) मिल्पा
(Milpa)
16 बिग इंच पाइप
लाइन के द्वारा परिवहित किया जाता है ? (The Big Inch" Pipeline transports ?
)
(क) दूध (Milk)
(ख) जल ( Water )
(ग) पैट्रोलियम
(Petroleum )
(घ) गैस (Gas)