12th Geography 1. मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र HUMAN GEOGRAPHY NATURE AND SCOPE
12th Geography 1. मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र HUMAN GEOGRAPHY NATURE AND SCOPE
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 12 Geography 1.
मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र HUMAN
GEOGRAPHY NATURE AND SCOPE पाठ
के मुख्य बिंदु *
भूगोल एक ऐसा वैज्ञानिक विषय है, जिसमें पृथ्वी के भौतिक तथा मानवीय दोनों घटकों का
अध्ययन स्थानिक दृष्टिकोण से किया जाता है। अतः हम कह सकते हैं कि भौतिक भूगोल तथा
मानव भूगोल, भूगोल की दो प्रमुख शाखाएं हैं। *
भूगोल आनुभाविक, व्यावहारिक एवं समाकलन करने वाला विषय है, इसके अंतर्गत पृथ्वी के
धरातल पर होने वाली सभी घटनाओं का अध्ययन स्थान एवं समय के संदर्भ में किया जाता है। *
पृथ्वी के धरातल पर घटित घटनाओं को दो वर्गों में रखा जाता है। प्रथम वर्ग में पृथ्वी
के भौतिक घटक या भौतिक तत्व जैसे पठार, पर्वत, मैदान, जीव-जंतु, प्राकृतिक वनस्पति,
वायुमंडल, महासागर आदि को सम्मिलित किया जाता है, जिसे हम भौतिक पर्यावरण भी कह सकते
हैं। *
पृथ्वी के धरातल में दूसरे वर्ग में मानव तथा मानव जनित भू दृश्यों को जैसे अधिवास,
कृषि, उद्योग, व्यापार, जनसंख्या, सड़क, रेलमार्ग आदि को सम्मिलित कर सकते हैं, इनको
सम्मिलित रूप से सांस्कृतिक भू-दृश्य कहा ज…