12th Geography 4. मानव बस्तियाँ HUMAN SETTLEMENTS
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 12 Geography 4.
मानव बस्तियाँ HUMAN SETTLEMENTS पाठ के मुख्य बिंदु *
किसी भी प्रकार और आकार के घरों के समूह जिनमें मानव निवास करते हैं, मानव बस्ती कहलाता
है। *
मानव अपने निवास हेतु जिन आवासों का निर्माण करते हैं, उन आवासों के समूह को अधिवास
या बस्ती कहते हैं। मानव आवासों में अस्थायी तंबुओं, झोपड़ियां, कच्चे मकान, पक्के
मकान, इमारतें आदि सम्मिलित की जाती है। *
बस्तियों का आकार बदल जाने पर उनकी आर्थिक विशेषता तथा सामाजिक संरचना तो बदलती ही
है, साथ ही उसकी पारिस्थितिकी तथा प्रौद्योगिकी में भी पर्याप्त अंतर देखने को मिलते
हैं। *
वैसे क्षेत्र जहां की आबादी विरल होती है, यहां बस्तियों का आकार छोटा होता है, गांव
कहा जाता है। जिनमें कृषि तथा अन्य प्राथमिक व्यवसायों की प्राथमिकता होती है। *
सघन रूप से अवस्थित बड़े आकार की बस्तियों को नगर कहते हैं, तथा इनमें द्वितीयक तथा
तृतीयक व्यवसायों की प्रधानता होती है। *
मानव बस्तियों में निवास करने वाले लोगों के कार्य एवं बस्तियों के आकार के आधार पर
इनको दो प्रकार से विभक्त किया गया है- ग्रामी…