12th Geography 8. परिवहन एवं संचार TRANSPORT AND COMMUNICATION
12th Geography 8. परिवहन एवं संचार TRANSPORT AND COMMUNICATION
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 12 Geography 8.
परिवहन एवं संचार TRANSPORT AND COMMUNICATION पाठ के मुख्य बिंदु *
परिवहन तृतीयक क्रियाकलाप के अंतर्गत सम्मिलित किया जाता है। ऐसी सेवा या सुविधा जिसमें
व्यक्तियों तथा वस्तुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जाता है परिवहन कहलाता
है। *
परिवहन जाल के अंतर्गत अनेक स्थानों को आपस में जोड़ने के लिए श्रेणीबद्ध मार्गों को
आपस में जोड़ दिया जाता है । *
मानव एवं किसी राष्ट्र के अर्थव्यवस्था की प्रगति परिवहन के विकास पर निर्भर करती है।
यह केवल सामान व व्यक्तियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं ले जाता, बल्कि देश
की संस्कृति, सामाजिक और नैतिक विकास को भी प्रभावित करता है। *
ऐसा माना जाता है, कि यदि कृषि और उद्योग किसी देश के आर्थिक जीवन के शरीर और हड्डियां
हैं, तो परिवहन को उस आर्थिक ढांचे की रक्तवाहिनी मानना बेहतर होगा। *
परिवहन की चार विधाएं होती हैं। जैसे स्थल, जल, वायु और पाइपलाइन। यह सभी विधाएं एक
दूसरे की संपूरक होती हैं। इनका प्रयोग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परिवहन
हेतु किया जाता है। *
स्थल, जल …