12th Hindi Elective अंतरा भाग 2 गद्य खंड पाठ- 6 शेर, पहचान, चार हाथ, साझा

12th Hindi Elective अंतरा भाग 2 गद्य खंड पाठ- 6 शेर, पहचान, चार हाथ, साझा
12th Hindi Elective अंतरा भाग 2 गद्य खंड पाठ- 6 शेर, पहचान, चार हाथ, साझा
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 12 Hindi Elective गद्य खंड  पाठ- 6 शेर, पहचान, चार हाथ, साझा लेखक परिचय असगर वजाहत का जन्म फतेहपुर उत्तर प्रदेश में हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा फतेहपुर में हुई तथा विश्वविद्यालय स्तर की पढ़ाई उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से की। सन् 1955-56 से ही असगर वजाहत ने लेखन कार्य प्रारंभ कर दिया था। प्रारंभ में उन्होंने विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लेखन कार्य किया बाद में वे दिल्ली के जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य करने लगे। वजाहत ने कहानी उपन्यास नाटक तथा लघु कथा लिखी है, उन्होंने फिल्मों और धारावाहिकों के लिए पटकथा लेखन का कार्य भी किया है। उन्होंने गज़ल की कहानी वृत्तचित्र का निर्देशन किया है तथा बूँद-बूँद धारावाहिक का लेखन भी किया। उनकी प्रमुख रचनाएं- 'दिल्ली पहुँचना है, 'स्विमिंग पूल', 'सब कहाँ कुछ', 'आधी बानी', 'मैं हिंदू हूँ (कहानी संग्रह), फिरंगी लौट आए, इन्ना की आवाज', 'वीरगति', 'समिधा, जिस लाहौर नई देख्या', 'अकी' (नाटक) सबसे सस्ता गोश्त (…