12th Hindi Elective अंतरा भाग 2 पाठ-9 पद

12th Hindi Elective अंतरा भाग 2 पाठ-9 पद
12th Hindi Elective अंतरा भाग 2 पाठ-9 पद
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 12 Hindi Elective पाठ-9 पद कवि परिचय विद्यापति का जन्म मधुबनी (बिहार) के बिस्पी गाँव में हुआ था। विद्यापति मिथिला नरेश राजा शिवसिंह के अभिन्न मित्र, राजकवि और सलाहकार थे। साहित्य, संस्कृति, संगीत, ज्योतिष, इतिहास, दर्शन, न्याय, भूगोल आदि के वे प्रकांड पंडित थे। उन्होंने संस्कृत, अवहट्ट (अपभ्रंश) और मैथिली तीन भाषाओं में रचनाएँ कीं । वे आदिकाल और भक्तिकाल के संधिकवि कहे जाते हैं। राधा-कृष्ण के प्रेम के माध्यम से इन्होंने लौकिक प्रेम के विभिन्न रूपों का चित्रण किया है। उनकी महत्वपूर्ण कृतियाँ हैं- 'कीर्तिलता', 'कीर्तिपताका', 'पुरुष परीक्षा, भू-परिक्रमा, लिखनावली' और 'पदावली। पाठ परिचय प्रस्तुत पाठ में विद्यापति के तीन पद लिए गए हैं। पहले पद में विरहिणी राधा के हृदय के उद्गारों को प्रकट करते हुए उन्होंने उसको अत्यंत दुखी और कातर बताया है। प्रियतम गोकुल छोड़कर मधुपुर जा बसे हैं। कवि ने उनके कार्तिक मास में आने की संभावना प्रकट की है। दूसरे पद में प्रियतमा सखी से कहती है कि मै जन्म- जन्मांतर से अपन…