12th Hindi Elective अभिव्यक्ति और माध्यम 5. रिपोर्ट (प्रतिवेदन) लेखन
12th Hindi Elective अभिव्यक्ति और माध्यम 5. रिपोर्ट (प्रतिवेदन) लेखन
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 12 Hindi Elective 5.
रिपोर्ट (प्रतिवेदन ) लेखन प्रश्न 1. रिपोर्ट (प्रतिवेदन) क्या है? उत्तर-
रिपोर्ट शब्द का हिंदी पर्याय प्रतिवेदन है। प्रतिवेदन का सामान्य अर्थ या इसका
मतलब किसी घटना या स्थिति की क्रमिक जानकारी अथवा रिपोर्ट प्रस्तुत करना है। हर
समय देश विदेश में ऐसी घटनाएं होती रहती है, जिन को जानने के लिए हम उत्सुक रहते
हैं लेकिन उसके लिए तथ्यों की जांच पड़ताल होना जरूरी होता है जो किसी सरकारी या
गैर सरकारी एजेंसी द्वारा की जाती है। ऐसे व्यक्तियों द्वारा प्रस्तुत विवरण को ही
प्रतिवेदन या रिपोर्ट कहते हैं। जिस व्यक्ति या समूह द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत
किया जाता है उसे प्रतिवेदक कहते हैं। समाचार
संकलित कर उसे लिखकर प्रेस में भेजना रिपोर्टिंग कहलाता है। ज्यादातर यह कार्य
फील्ड में जाकर किया जाता है। एक संवाददाता सेमिनार, रैली अथवा संवाददाता सम्मेलन
से विविध प्रकार की खबरें एकत्रित करके उन्हें अपने कार्यालय में प्रेषित कर देता
है। वास्तव में रिपोर्ट एक प्रकार की लिखित विवेचना होती है जिसमें किसी संस्था,
सभा, दल, विभाग अथव…