12th Hindi Elective अंतराल भाग 2 पाठ-4 अपना मालवा खाऊ उजाडू सभ्यता

12th Hindi Elective अंतराल भाग 2 पाठ-4 अपना मालवा खाऊ उजाडू सभ्यता
12th Hindi Elective अंतराल भाग 2 पाठ-4 अपना मालवा खाऊ उजाडू सभ्यता
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 12 Hindi Elective पाठ-4 अपना मालवा खाऊ उजाडू सभ्यता लेखक परिचय प्रभाष जोशी का जन्म इंदौर मध्यप्रदेश में हुआ। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत नई दुनिया के संपादक राजेंद्र माथुर के सानिध्य में की और उनसे पत्रकारिता के संस्कार लिए। इंडियन एक्सप्रेस के अहमदाबाद, चंडीगढ़ संस्करणों का संपादन, प्रजापति का संपादन और सर्वोदय संदेश में संपादन सहयोग किया। 1983 में उनके संपादन में जनसत्ता अखबार निकला जिसने हिंदी पत्रकारिता को नई ऊंचाई दी। गांधी, विनोबा और जयप्रकाश के आदर्शों में यकीन रखने वाले प्रभाष जी ने जनसत्ता को सामाजिक सरोकार से जोड़ा। प्रभाष जोशी में मालवा की मिट्टी के संस्कार गहरे तक बसे थे, और वह इसी से ताकत पाते थे। देशज भाषा के शब्दों को मुख्यधारा में लाकर उन्होंने हिंदी पत्रकारिता को एक नया तेवर दिया और उसे अनुवाद की कुत्रम भाषा की जगह बोलचाल की भाषा के करीब लाने का प्रयास किया। प्रभाष जी ने पत्रकारिता में खेल सिनेमा संगीत साहित्य जैसे गैर पारंपरिक विषयों पर गंभीर लेखन की नीव डाली। क्रिकेट टेनिस हो या कुमार गंधर्व के गायन…