Class 12th Geography PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 09.10.23

Class 12th Geography PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 09.10.23
Class 12th Geography PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 09.10.23

09.10.2023

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची

(Jharkhand Council of Educational Research And Training, Ranchi)

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

सामान्य निर्देश :-

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं। (All questions are compulsory)

2. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं। ( The total no of question is 16. )

3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है। (2 marks are given for objective question, 2 marks for very short answer question, 3 marks for short answer question and marks for long answer question.)

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं। ( There is no negative marking for any wrong answer.)

5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, सही विकल्प (a, b,c,d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है। (Objective question 1 to 10 has four options, choose the correct option's (a, b, c, d) and write down in the answer sheet.)

6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है। (Write the answers to very short answer questions 11 to 12 short answer questions 13 to 14, and long answer questic 15 to 16 in your answer sheet.

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।(No students shall be allowed to leave the examination hall before the completion of the exam)

SECTION – A (2 X 10 = 20 ) (objective question )

01 विश्व में सड़क मार्गों का सबसे बड़ा नेटवर्क किस देश में है। (In which country are the largest network of roadways in the world?)

(a) भारत ( Bharat )

(b) यू- एस-ए (USA)

(c) चीन (China )

(d) कनाडा (Canada)

02 विश्व में रेलमार्गो की सर्वाधिक सघनता किस देश में पायी जाती है। (In which country is the highest density of railways found in the world?)

(a) जापान ( Japan )

(b) अमेरिका (America)

(c) बैल्जियम ( Belgium )

(d) जर्मनी ( Germany)

03 विश्व का सबसे लंबा रेलमार्ग ट्रॉस साइबेरियन किन दो शहरो को जोड़ती है ? ( Which two cities is connected by the words 's longest railway line, tras-siberian ?)

(a) कजान - बीजिंग ( kazan beijing )

(b) हैलीफैक्स-सेटाजॉन (hailyfax-sentjon)

(c) व्लाडी वोस्टक - सेंटपीटर्स बर्ग ( vladivostok-st petersburg )

(d) पेरिस - इस्ताम्बुल ( paris-instambul)

04 विश्व का सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी मार्ग कौन-सा है। (Which is the busiest commercial river route in the world?)

(a) वोल्गा नदी मार्ग ( Volga river route )

(b) राइन नदी मार्ग (rhine river route )

(c) सेंट लॉरेंस नदी मार्ग ( st-law rence river route )

(d) टेम्स नदी मार्ग ( tams river route )

05 पनामा नहर किन दो बंदरगाह नगरों को जोड़ती है। (Which two port cities does the panama canal connect ?)

(a) पोर्ट स्वेज - पोर्ट सईद ( port suez port said )

(b) मैनचेस्टर - ईस्थम (Manchester-eastham)

(c) पनामा- न्यूयार्क (panama-new york )

(d) कोलोन - पनामा ( colon-panama)

06 भू स्थैतिक (geostationary ) उपग्रह पृथ्वी से कितनी उँचाई पर स्थापित किये जाते है। (At what height from the earth are geostationary satellites installed?)

(a) 3600 किमी (3600km )

(b) 36000 किमी (36000 km )

(c) 1000 किमी ( 1000km )

(d) 1200 किमी (1200km )

07 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की स्थापना कब की गयी थी ? (When was the Indian space research organization (isro) established?)

(a) 1961

(b) 1962

(c) 1982

(d) 1969

08 विश्व व्यापार संगठन (WTO) जिसकी स्थापना 1995 में हुई, का मुख्यालय किस शहर में स्थित है। ( In which city is the heasquarters of the world trade organization (WTO), which was established in 1995. ?)

(a) वियना ( Vienna )

(b) न्यूयार्क (New york)

(c) जिनेवा (Geneva)

(d) सिडनी ( Sydney)

09 निम्नलिखित में से कौन " पोर्ट ऑफ कॉल " पत्तन का उदाहरण है। ( Which of the following is an example of 'port of call' ?)

(a) मुम्बई ( Mumbai )

(b) न्यूयार्क (New york )

(c) सिंगापुर ( Singapore )

(d) लंदन ( London)

10 भारत के आयात मूल्य में सर्वाधिक भागीदारी किस वस्तु की है। (Which commodity has the lighest share in india's import value?)

(a) खाद्य पदार्थ (food items)

(b) पेट्रोलियम (petroleum)

(c) विनिर्मित वस्तुएँ (manufactured goods )

(d ) रत्न एवं आभूषण ( gems and jwellery)

SECTION – B ( 2 X 2 = 4 ) ( Very short answer question)

11 परिवहन किसे कहते है?

उत्तर - वस्तुओं तथा यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने की प्रक्रिया को परिवहन कहते हैं।

12 इंटरनेट क्या होता है? परिभाषित करें।

उत्तर - सन 1969 में इस Agency ने ARPANET की स्थापना की। जिस से कि किसी भी कंप्यूटर को किसी भी कम्प्यूटर से जोड़ा जा सकता था। सन 1980 तक आते-आते उसका नाम इंटरनेट हो गया।

दुनिया के कम्प्यूटरों का आपस में जुड़ना ही इंटरनेट है।

SECTION – C ( 2X3 = 6 ) ( short answer question)

13 अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में " स्वेज नहर के महत्व पर प्रकाश डालिए । "

उत्तर - स्वेज नहर का व्यापारिक महत्व: स्वेज नहर का व्यापारिक महत्व निम्नलिखित कारणों से है –

1. स्वेज नहर के निर्माण से यूरोप तथा एशिया च सुदूर पूर्व के बीच की दूरी बहुत कम हो गयी है। लिवरपूल एवं कोलम्बो के प्रध्य प्रत्यक्ष सागरीय मार्ग की दूरी उत्तरमशा अन्तरीप मार्ग की तुलना में लगभग 160) किमी. कम है।

2. यह नहरं यूरोप को हिन्द महासागर में एक नवीन प्रवेश मार्ग प्रदान करती है।

3. इसे नहर के कारण एशिया तथा यूरोप के बीच व्यापार बढ़ने से वस्तुएँ सस्ती हुई हैं।

4. इस नहर के खुल जाने से दक्षिण अफ्रीका का चक्कर काटकर आने-जाने की आवश्यकता नहीं रही।

5. यह नहर मार्ग विश्व की घनी जनसंख्या वाले भागों के मध्य से:गुजरता है।

6. इस नहर मार्ग पर बहुत अधिक देश स्थित हैं, जिनके द्वारा विभिन्न वस्तुओं का व्यापार होता है। इस नहर से पश्चिम से पूर्व की ओर निर्मित माल; जैसे– मशीनें, कपड़ा, दवाइयाँ व रासायनिक पदार्थ भेजे जाते हैं। इसके बदले में पूर्वी प्रदेश पश्चिमी भागों को कच्चा माल; जैसे-पटसन, गेहूँ, रेशम, चाय, नारियल, ऊन, माँस, टिन, रबर आदि भेजते हैं।

7. उत्तरी अमेरिका तथा यूरोप से विभिन्न एशियाई देशों को जाने वाले जलयान इसी मार्ग से गुजरते हैं।

8. इस मार्ग पर कई उत्तम बंदरगाह स्थित हैं।

9. यह नहर तीन महाद्वीपों के केन्द्र पर स्थित है। यहाँ यूरोप, अफ्रीका व एशिया महाद्वीप के लिए जल मार्ग निकलते हैं।

14 स्वेज नहर एवं पनामा नहर मार्गो के महत्व की तुलनात्मक व्याख्या कीजिए।

उत्तर -पनामा नहर और स्वेज नहर के महत्व की तुलनात्मक व्याख्या

(1) पनामा नहर प्रशान्त महासागर के देशों को अटलाण्टिक महासागर से क जोड़ती है, जबकि स्वेज नहर हिन्द महासागर और भूमध्यसागर से अटलाण्टिक सागर को जोड़ती है।

(2) स्वेज मार्ग में पर्याप्त मात्रा में ईंधन लेने के स्थान हैं क्योंकि पत्तनों की बहुतायत है किन्तु पनामा मार्ग में ऊर्जा या ईंधन के स्थानों की कमी है: इसके नहर मार्ग के बीच में द्वीप नहीं हैं। पनामा से जापान और चीन के बीच में सेनफ्रान्सिस्को व होनोलूलू के अतिरिक्त अन्य ईंधन लेने वाला स्थान नहीं है। पनामा से एशिया और ऑस्ट्रेलिया को जाने वाले जहाजों को लम्बे-चौड़े सागर पार करने पड़ते हैं, अतः पानी व ईंधन दोनों का विशेष भण्डारण अनिवार्य हो जाता है।

(3) स्वेज मार्ग अधिक घने बसे देशों के पास होकर जाता है। इससे सामान और यात्री पर्याप्त मात्रा में मिल जाते हैं परन्तु पनामा मार्ग पहाड़ी और शुष्क प्रदेशों में होकर जाता है, जैसे- उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका व पश्चिमी किनारा। अतः यात्री व माल कम मिलते हैं।

(4) स्वेज नहर समतल मैदान से होकर जाती है, इसमें झालें या जलबन्धक फाटक बनाने की जरूरत नहीं पड़ी किन्तु पनामा नहर असमतल क्षेत्र से गुजरने के कारण इसमें झाल बने हुए हैं। अतः इसके बनाने में खर्च भी अधिक हुआ है।

(5) पनामा नहर का विशेष महत्व संयुक्त राज्य अमेरिका व कनाडा के लिए ही है, जबकि स्वेज नहर अफ्रीका, एशिया और यूरोप तीनों महाद्वीपों के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है।

(6) पनामा नहर की अपेक्षा स्वेज नहर के कर ऊँचे हैं।

SECTION – D ( 2 X5 = 10 ) ( Long answer question)

15 रूस की अर्थव्यवस्था में ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग के महत्व को स्पष्ट कीजिए ।

उत्तर - यह विश्व का सबसे लम्बा रेलमार्ग है। इसकी लम्बाई 9,332 किलोमीटर है। यह रेलमार्ग एशिया के सुदूर-पूर्व प्रशान्त तट पर स्थित व्लाडीवोस्टक नगर से यूरोपीय भाग में स्थित रूस के राजधानी मॉस्को से होकर सेण्ट पीटर्सबर्ग बन्दरगाह तक गया है। दोहरे पथ से युक्त यह विद्युतीकृत पार महाद्वीपीय रेलमार्ग एशिया का महत्वपूर्ण रेल मार्ग है। इस रेलमार्ग ने एशियाई प्रदेश को पश्चिमी यूरोपीय बाजारों से जोड़ने का कार्य किया है। यह रेलमार्ग यूराल पर्वत, ओब व येनीसी नदियों से होकर गुजरता है। इस रेलमार्ग में दक्षिण से जोड़ने वाले योजक मार्ग भी है जैसे ओडेसा (यूक्रेन), कैस्पियन तट पर बाकू, ताशकंद ( उज्बेकिस्तान), उलनबटोर (मंगोलिया) तथा चीन में शेनयांग व बीजिंग की ओर ।

यह रेलमार्ग मॉस्को, कजान, ट्यूमिन, नोवोसिबिर्स्क, चिता व खबरोवस्क आदि शहरों से गुजरता है। इस रेलमार्ग के निर्माण से सम्पूर्ण रूस विशेषकर साइबेरिया के पर्यटन का विकास हुआ है। इस रेलमार्ग का व्यापारिक एवं आर्थिक महत्व बढ़ गया है, फलस्वरूप इस रेलमार्ग को दोहरा किया गया है। मॉस्को से विभिन्न यूरोपीय नगरों तक इस मार्ग द्वारा पहुँचा जा सकता है। अतः यह रेलमार्ग रूस के सुदूर पश्चिमी एवं सुदूर पूर्वी तट को जोड़ने वाला सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है।

ट्रान्स-साइबेरियन रेलमार्ग का आर्थिक महत्व - साइबेरिया क्षेत्र के लिए यह रेलमार्ग वरदानस्वरूप है। इस रेलमार्ग की स्थापना से पूर्व साइबेरिया अत्यन्त पिछड़ा तथा उपेक्षित प्रदेश था। इससे सम्पूर्ण पूर्वी प्रदेश की आर्थिक प्रगति आरम्भ हो सकी। आज साइबेरिया रूस का बहुमूल्य खजाना (Store- house) सिद्ध हो चुका है। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि साइबेरिया में जनसंख्या का सघन बसाव, नगर, औद्योगिक बस्तियाँ, प्रमुख कृषि प्रदेश आदि इसी रेलमार्ग के सहारे हैं। साइबेरिया के वन, पशु व कृषि उत्पाद इसी रेलमार्ग द्वारा पश्चिमी रूस के औद्योगिक केन्द्रों को भेजे जाते हैं।

इस रेलमार्ग का प्रारम्भ में मुख्य उद्देश्य शासन प्रबन्धन तथा दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करना था। बाद में इसका सैनिक, आर्थिक व व्यापारिक महत्व बहुत बढ़ गया । अतः साइबेरिया के विकास की कुंजी यही रेलमार्ग रहा है।

16 सड़क परिवहन के महत्व को स्पष्ट कीजिए, तथा सड़क परिवहन को प्रभावित करने वाले कारकों की व्याख्या कीजिए ।

उत्तर- सड़क परिवहन के महत्व

(i) रेलमार्गों की तुलना में सड़कों के निर्माण की लागत बहुत कम है।

(ii) सड़कें अपेक्षाकृत अधिक ऊबड़-खाबड़ और ढलुआ भूमि पर बनाई जा सकती हैं।

(iii) अपेक्षाकृत कम यात्रियों और कम माल को सड़कों द्वारा लाना-ले-जाना सस्ता पड़ता है।

(iv) सड़क परिवहन में माल को चढ़ाने और उतारने में भी कम लागत आती है।

(v) सड़क की एक मात्र परिवहन का ऐसा साधन है जो द्वार-से-द्वार सेवा प्रदान करता है।

(vi) सड़क परिवहन अन्य प्रकार के परिवहनों का पूरक है।

(vii) यह फार्मों और खेतों को बाजारों और फैक्ट्रियों से जोड़ता है।

(viii) समय के परिप्रेक्ष्य में सड़के लचीली हैं। छोटी और मध्यम दूरी के लिए बहुत ही उपयुक्त हैं।

भारत में सड़कों के असमान वितरण के लिए निम्नलिखित कारण प्रमुख रूप से उत्तरदायी हैं :

(i) धरातल का स्वरूप - भारत में पर्वतों, पठारों और मैदानों की बहुलता है। मैदानी भागों में सड़क बनाना आसान है। पर्वतीय भागों में सड़क निर्माण कठिन काम है। फलत: मैदानी भागों तथा पठारी भागों में सड़कों का घनत्वअधिक है तथा पर्वतीय भागों में सड़कों का अभाव है।

(ii) जनसंख्या -कहीं जनसंख्या का घनत्व बहुत अधिक है तो कहीं बहुत कम । फलतः अधिक जनघनत्व वाले क्षेत्रों में सड़कें अधिक हैं।

(iii) आर्थिक विकास का स्तर सड़क बनाना खर्चीला है। अतः जो - क्षेत्र या राज्य अधिक सम्पन्न हैं, वहाँ सड़कों का घनत्व अधिक पाया जाता है।

(iv) प्राकृतिक संसाधनों की अधिकता - जिन क्षेत्रों में प्राकृतिक संसाधनों की अधिकता है, उनके के लिए सड़क निर्माण आवश्यक है। छोटा नागपुर क्षेत्र में सड़कों के विस्तार के कारण खनिजों का दोहन हो रहा है।

Click Here👇👇

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.