12th Hindi Core अभिव्यक्ति और माध्यम 2. कार्यालयी पत्र
12th Hindi Core अभिव्यक्ति और माध्यम 2. कार्यालयी पत्र
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 12 Hindi Core 2.
कार्यालयी पत्र प्रश्न 1. कार्यालयी पत्र क्या होता है ? उत्तर-
कार्यालयी पत्र वे औपचारिक पत्र होते हैं। जो विभिन्न - कार्यालयों से अपने कर्मचारियों,
अधिकारियों या दूसरे कार्यालयों को भेजे जाते हैं। कार्यालयी पत्रों में भावात्मक,
अलंकृत तथा मुहावरेदार भाषा के लिए कोई स्थान नहीं होता। कार्यालयी पत्रों में केवल
विषय से संबंधित एवं तर्कसंगत बातें ही कही जाती हैं। इनका प्रयोग क्षेत्र अत्यंत व्यापक
है। केंद्र और राज्य सरकारों, राज्य एवं राज्य सरकारों, सचिवालय तथा विभिन्न सरकारी
और निजी संस्थाओं आदि के बीच होने वाला संपूर्ण पत्राचार कार्यालयी पत्रों की परिधि
में आता है। प्रश्न 2. कार्यालयी पत्र कितने प्रकार के होते हैं? उत्तर-
सामान्यता: निम्नलिखित प्रकार के पत्रों को कार्यालयी पत्र के अंतर्गत रखा जाता है।
शासकीय पत्र, अनुस्मारक, कार्यालय आदेश, कार्यालय ज्ञापन, अधिसूचना, अर्ध सरकारी पत्र,
परिपत्र, टिप्पणी, सूचना, संपादक के नाम पत्र, प्रार्थना पत्र, आवेदन पत्र । प्रश्न 3. कार्यालयी पत्र लिखते समय किन बातों का ध्या…