12th Hindi Core अभिव्यक्ति और माध्यम 3. जनसंचार माध्यम
12th Hindi Core अभिव्यक्ति और माध्यम 3. जनसंचार माध्यम
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 12 Hindi Core 3.
जनसंचार माध्यम प्रश्न 1 . इस पाठ में विभिन्न लोक माध्यमों
की चर्चा करते हुए आप पता लगाइए कि वे कौन-कौन से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं?
अपने क्षेत्र में प्रचलित किसी लोकनाट्य या लोक माध्यम के किसी प्रसंग के बारे में
जानकारी हासिल करके उसकी प्रस्तुति के खास अंदाज के बारे में लिखें। उत्तर-
लोक नृत्य, लोक संगीत और लोकनाट्य प्रमुख लोक माध्यम हैं। यह देश के विभिन्न भागों
में विविध नाट्यरूप कथावाचन, बाउल, सांग, रागिनी, तमाशा, लावनी, नौटंकी, जात्रा,
गंगा गौरी, यक्षगान, कठपुतली, लोक नाटक आदि में प्रचलित है। इनमें स्वांग- उत्तर
भारत, नौटंकी - उत्तर प्रदेश, बिहार, रागिनी - हरियाणा तथा यक्ष-गान कर्नाटक
क्षेत्रों से संबंधित है। हमारे क्षेत्र में नौटंकी का प्रयोग खूब होता है। यह
ग्रामीण नाट्य शैली का एक रूप है। इसमें प्रायः रात्रि के समय मंच पर किसी लोककथा
या कहानी को नाट्य शैली में प्रस्तुत किया जाता है। इसमें स्त्री पात्रों की
भूमिका भी प्रायः पुरुष पात्र करते हैं। हारमोनियम, नगाड़ा, ढोलक आदि वाद्य
यंत्रों के …