12th Hindi Core आरोह भाग -II 6. शमशेर बहादुर सिंह- उषा
12th Hindi Core आरोह भाग -II 6. शमशेर बहादुर सिंह- उषा
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 12 Hindi Core 6.
शमशेर बहादुर सिंह- उषा पाठ्य पुस्तक के प्रश्न - अभ्यास प्रश्न-1. कविता के किन उपमानों को देखकर यह कहा जा सकता है कि उषा
कविता गांव की सुबह का गतिशील शब्द चित्र है? उतर-
कविता के निम्नलिखित उपमानों को देखकर कहा जा सकता है कि उषा शीर्षक कविता गांव की
सुबह का गतिशील शब्द चित्र है- (क)
राख से लीपा हुआ चौका। (ख)
लाल केसर से धुला हुआ, काली सिल । (ग)
स्लेट पर मला हुआ लाल खड़िया चाक । (घ)
नील जल में गौर झिलमिल देह । प्रश्न- 2. भोर का नभ राख
से लीपा हुआ चौका (अभी
गीला पड़ा है) नयी कविता में कोष्ठक, विराम चिन्हों और पंक्तियों के बीच का स्थान
भी कविता को अर्थ देता है। उपर्युक्त पंक्तियों में कोष्ठक से कविता में क्या विशेष
अर्थ पैदा हुआ है ? समझाइए । उत्तर-
नयी कविता में विराम चिह्न और पंक्तियों के बीच का स्थान भी कविता को अर्थ देता है।
उपर्युक्त पंक्तियों में कोष्ठक से कविता में संवादात्मकता का समावेश होता है। उपमान
को स्पष्ट करने में भी कोष्ठक में लिखे गए शब्द सहायक होते हैं। राख से लीपा हुआ चौका
गीला होता है, परंतु कोष्ठक…