12th Hindi Core आरोह भाग -II 10. उमाशंकर जोशी- छोटा मेरा खेत , बगुलों के पंख

12th Hindi Core आरोह भाग -II 10. उमाशंकर जोशी- छोटा मेरा खेत , बगुलों के पंख
12th Hindi Core आरोह भाग -II 10. उमाशंकर जोशी- छोटा मेरा खेत , बगुलों के पंख
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 12 Hindi Core 10. उमाशंकर जोशी- छोटा मेरा खेत , बगुलों के पंख पाठ्य पुस्तक के प्रश्न - अभ्यास प्रश्न-1 छोटे चैकोने खेत को कागज का पत्रा कहने में क्या अर्थ निहित है ? उत्तर- कवि ने छोटे चौकोने खेत को कागज का पत्रा इसलिए कहा है जिस प्रकार कृषक खेत में अपने बीज बोने से लेकर फसल तैयार होने तक कृषि कार्य करता है उसी प्रकार कवि भी कागज के पन्नों में भाव रोपण से लेकर अनंत काल तक की कटाई के लिए कृति तैयार करता है। प्रश्न- 2. रचना के संदर्भ में अंधड़ और बीज क्या है? उत्तर- कवि की रचना का आरंभ भावों के उथल-पुथल से होता है । भावों का उद्वेलन की तुलना अंधड़ से की गई है। अंधड़ में कोई बीज उड़ के यहां से वहां जाता है और बीजारोपण होता है । भावों के अंधड़ में ही कोई भाव बीज बनकर कृति की रचना स्रोत होती है। प्रश्न- 3. रस का अक्षयपात्र से कवि ने रचनाकर्म किन विशेषताओं की ओर इंगित किया है? उत्तर- कवि ने रचना कर्म को रस का अक्षयपात्र विशेषण से उपार्जित किया है। पूर्ण कृति तैयार फसल के समान होती है। फसल कुछ समय पश्चात समाप्त हो जाता है किंतु रचन…