Class 11th Hindi Elective PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 16.11.23

Class 11th Hindi Elective PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 16.11.23

 Class 11th Hindi Elective PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 16.11.23

Jharkhand Council of Educational Research And Training, Ranchi

PROJECT RAIL (REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

Subject - Hindi Elective ( 16-11-23)

Class 11th

Time Allowed - 90 min.

Maximum Marks - 40

General Instruction :-

1) All questions are Compulsory.

2) This question paper consists of 16 questions.

3) Marks Scheme as follows :-

MCQs (10x2 = 20)                Total 20 Marks

Very Short Type (2x2=4)     Total 4 Marks

Short Type (2x3=6)              Total 6 Marks

Long Type (2x5=10)             Total 10 Marks

4) There is no negative marking for any wrong answer.

5) No students shall be allowed to leave the examination hall before the completion of the exam.

SECTION A

1. 'जाग तुझको दूर जाना है' किसमे संकलित है ?

क) दीपशिखा

ख) यामा

ग) सांध्य गीत

घ) नीहार

2.' मोम के बंधन संजीले 'का क्या आशय है ?

क) मोम की सजावट

ख) सांसारिक बंधन

ग) जीवन की कठिनाइयाँ

घ) दुर्बलता

3. 'जाग तुझको दूर जाना है किस प्रकार का गीत है ?

क) उद्बोधन गीत

ख) युद्ध गीत

ग) भजन

घ) सौन्दर्य गीत

4.' जीवन सुधा' में अलंकार है -

क) अनुप्रास

ख) श्लेष

ग) उपमा

घ) रुपक

5. समाचार पत्र की आत्मा कहा जाता है-

क) संपादकीय पृष्ठ

ख) प्रथम पृष्ठ

ग) बिजनेस पृष्ठ

घ) स्थानीय पृष्ठ

6. रिपोर्ट प्रस्तुतीकरण की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

क) संवाद

ख) संपादकीय

ग) समाचार

घ) रिपोर्टिंग

7. आलेख एक विधा है?

क) गद्य लेखन की

ख) पद्य लेखन की

ग) लघु कथा लेखन की

घ) रिपोर्टऔर लेखन की

8. ज्योतिबा फुले के अनुसार एक आदर्श परिवार कैसा होना चाहिए ?

क) पिता बौद्ध

ख) माता ईसाई

ग) बेटा सत्य धर्मी

घ) उपयुक्त सभी

9. महात्मा ज्योतिबा फुले किसे एक दूसरे का

क) जाति

ख) वर्ग व्यवस्था

ग) स्तिथि

घ) उपयुक्त सभी

10. सामाजिक बदलाव और विकास के आंदोलन में किसका नाम शुमार नहीं किया गया है ?

क) महात्मा गांधी

ख) मदर टेरेसा

ग) ज्योतिबा फुले

घ) विवेकानंद

SECTION B अति लघु उत्तरीय प्रश्न 2X2=4

11. महात्मा ज्योतिबा फुले ने स्त्री को समानता दिलाने के लिए सबसे पहले क्या किया ?

उत्तर: महात्मा ज्योतिबा फुले ने स्त्री को समानता दिलाने के लिए सबसे पहले स्त्रियों को भी पुरुष के समान शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिलाया ।

12. पत्रकार कितने प्रकार के होते है ?

उत्तर: पत्रकार तीन प्रकार के होते हैं।

SECTION C लघु उतरीय प्रश्न 2X3=6

13. कविता में 'अमरता सूत' का सम्बोधन किसके लिए आया है ?

उत्तर: कविता में अमरता सूत सम्बोधन मानव के लिए आया है क्योंकि अमर रहकर संसार की वेदनाओं और पीडाओं को समाप्त करती है इसलिए कवयित्री उस मृत्यु को हृदय में नहीं बसाने के लिए कहती है तथा अमरता का पुत्र बनकर निरंतर समस्त कठिनाइयों से जूझते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए कहती है।

14. सावित्री बाई के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन किस प्रकार आए ? क्रमबद्ध रूप में लिखिए ।

उत्तर: सावित्रीबाई के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन उनके विवाह के बाद आए ।

(क) उनके पति ने सबसे पहले उन्हें पढ़ाना आरम्भ किया | उन्होंने उसे मराठी और अंग्रेज़ी की शिक्षा प्रदान की ।

(ख) उसने अपने पति के साथ ही एक महिला स्कूल शुरू किया था ।

(ग) महिला कॉलेज खोलने के कारण उनके ससुराल वालों ने उसे त्याग दिया ।

(घ) इस स्थिति के बाद उसने निचले समाज के विकास के लिए सामाजिक कार्य शुरू किया था ।

SECTION D दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 2X5=10

15. ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई के जीवन से प्रेरित हो कर आप समाज में क्या परिवर्तन करना चाहेंगे ?

उत्तर: ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई ने पचास वर्षों तक कंधे-से-कंधा मिलाकर, परिवार और समाज का विरोध सहते हुए, पिछड़े वर्गों और स्वियों के उत्थान के लिए कार्य किया। दोनों में एक-दूसरे के प्रति समर्पित भाव था। आज के विकसित समाज में पतिपत्नी कई साल एक साथ रहने के बाद छोटे-से मतभेद पर अलग हो जाते हैं। पति-पानी समाज में स्वयं को सही बताने के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं और बदनाम करते हैं। उन लोगों के लिए ज्योतिबा और सावित्री बाई का आदर्श दांपत्य जीवन श्रेष्ठ उदाहरण है। उन्हें उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन साथी के प्रति समर्पित भाव रखने चाहिए।

16. अपने मोहल्ले में हुई चोरी की वारदात पर एक रिपोर्ट तैयार कीजिए ।

उत्तर: गत 20 जून, 2023 को हमारे मोहल्ले में लाला खजूरी दास के यहाँ चोरी हो गई। चोरी रात के लगभग 12 बजे हुई। घर के सभी लोग शादी समारोह में गए थे। हमारे मोहल्ले में हर रोज रात 11 बजे से 2 बजे तक बिजली गुल हो जाती है। चोरों ने इसका भरपूर फायदा उठाया। वे पीछे के दरवाज़े से कोठी में दाखिल हुए। उन्होंने घर की प्रत्येक चीज़ का मुआयना किया। वे अपने साथ 50,000 रुपये नकद, 21 तोले सोना और अन्य कीमती सामान ले गए। लाला जी को चोरी की बात सुबह 2:30 बजे पता चली जब वे वापिस लौटे। वे कुछ गणमान्य व्यक्तियों को साथ लेकर थाने में पहुँचे। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वह चोरों की तलाश में जुट गई है। इंस्पेक्टर महोदय ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा।

Click Here👇👇

إرسال تعليق

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare