Class 11 Economics अध्याय 2. भारतीय अर्थव्यवस्था (1950-90) Question Bank-Cum-Answer Book
Class 11 Economics अध्याय 2. भारतीय अर्थव्यवस्था (1950-90) Question Bank-Cum-Answer Book प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 11 अर्थशास्त्र (Economics) 2.
भारतीय अर्थव्यवस्था (1950-90) पाठ के मुख्य बिन्दु *
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत में आर्थिक प्रणाली के रूप में मिश्रित अर्थव्यवस्था
अपनाई गई जिसमें समाजवाद और पूँजीवाद की सर्वश्रेष्ठ विशेषताओं को शामिल किया गया है। *
मिश्रित अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र और सार्वजनिक क्षेत्र दोनों का सहअस्तित्व होता
है। *
भारत में आर्थिक नियोजन की शुरुआत वर्ष 1950 में योजना आयोग के गठन के साथ हुआ । *
आर्थिक नियोजन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें अर्थव्यवस्था में उपलब्ध संसाधनों को ध्यान
में रखते हुए आर्थिक विकास के लक्ष्यों को एक निश्चित समय में प्राप्त करने के लिए
विभिन्न प्रकार से प्रयत्न करती है। *
भारत में सभी आर्थिक योजनाओं को पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से लागू किया गया, उसके
लक्ष्य थे; आर्थिक संवृद्धि, आधुनिकीकरण, आत्मनिर्भरता और समानता। *
अब तक कुल बारह पंचवर्षीय योजनाएं लागू की जा चुकी हैं। *
सांख्यिकीविद् प्रशांतचन्द्र महालनोबिस को भारतीय योजनाओं का निर्माता माना जाता है। *
योजना काल में विभिन्न भू-सुधार …