Geography Short Mock Test-2
Class -12th
Full Marks - 25
Time - 45 Minute
Date:-15.12.2023
खंड-A
1. निम्न में से प्राथमिक क्रियाएं कौन है?
(A)
व्यापार
(B) मत्स्य पालन
(C)
उद्योग
(D)
परिवहन
2. निम्न में रोपण / बगानी फसलों कौन है?
(A) चाय
(B)
धान
(C)
गेहूं
(C)
मकई
3. क्यूबा की रानी किसे कहा जाता है?
(A)
चावल को
(B)
गेहूं को
(C) गन्ना को
(D)
कपास को
4. फूलों की कृषि क्या कहलाती है?
(A)
ट्रक फार्मिंग
(B)
कारखाना कृषि
(C)
मिश्रित कृषि
(D) पुष्पोंत्पादन
5. रबड़ किस प्रकार के कृषि की उपज है?
(A) रोपन कृषि
(B)
भूमध्यसागरीय कृषि
(C)
मिश्रित कृषि
(D)
गहन निर्वाहन कृषि
6. निम्न में कौन एकल कृषि नहीं है?
(A) डेयरी कृषि
(B)
मिश्रित कृषि
(C)
रोपन कृषि
(D)
वाणिज्य अनाज कृषि
7. "बुशमैन" कहाँ के निवासी हैं?
(A)
कांगो
(B)
न्यूगिनी
(C)
इकवेडोर
(D) कालाहारी
8. प्रेयरी मैदान कहाँ स्थित है?
(A) उत्तरी अमेरिका
(B)
दक्षिणी अमेरिका
(C)
एशिया
(C)
यूरोप
9. भूमध्यसागरीय कृषि में उगाई जाने वाली प्रमुख फसल है -
(A)
अंगूर
(B)
जैतून
(C)
अंजीर
(D) उपरोक्त सभी
10. निम्न में द्वितीयक क्रियाकलाप कौन है?
(A)
डॉक्टर
(B)
शिक्षक
(C) औजार बनाना
(D)
कृषि
11. जर्मनी स्थित "रूर" क्षेत्र किस खनिज़ के लिए विख्यात
है -
(A) कोयला
(B)
लोहा
(C)
खनिज तेल
(D)
सोना
12. निम्न में उपभोक्ता उद्योग कौन है?
(A)
सीमेंट उद्योग
(B) पेट्रोलियम
(C)
लोहा इस्पात
(D)
चीनी उद्योग
13. निम्न में कौन पशु आधारित उद्योग है?
(A) चमड़ा उद्योग
(B)
चीनी उद्योग
(C)
सीमेंट उद्योग
(D)
कागज उद्योग
14. निम्न में कौन सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है?
(A)
खेती
(B)
बुनाई
(C) व्यापार
(D)
आरवेट
15. निम्न में कौन द्वितीयक क्रियाकलाप नहीं है?
(A)
इस्पात प्रगलन
(B)
टोकरी बनाना
(C) मछली पकड़ना
(D)
वस्त्र निर्माण
16. लाल कॉलर कर्मियो का संबंध निम्न में से किस क्रियाकलाप से है?
(A) प्राथमिक क्रियाकलाप
(B)
द्वितीयक क्रियाकलाप
(C)
तृतीयक क्रियाकलाप
(D)
चतुर्थक क्रियाकलाप।
खंड- B लघुउत्तरीय प्रश्न 2 × 2 = 4 अंक
17. चलवासी पशुचारण (ऋतु प्रवास) से क्या समझते हैं?
उत्तर
- चलवाली पशुचारण पशुओं पर आधारित जीवन निर्वाह करने की क्रिया है। इसमें पशुपालन व्यवसाय
करने वाले लोग पानी एवं चारे की खोज में अपने पशुओं के साथ घुमते रहते हैं।
18. स्वामित्व के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण करें।
उत्तर
- स्वामित्व के आधार पर उद्योगों को तीन वर्गों में रखा जाता है:-
(i)
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग :- जिनका स्वामित्व व प्रबंधन
सरकार के हाथों में रहता है।
(ii)
निजी क्षेत्र के उद्योग :- जिनका स्वामित्व तथा प्रबंधन किसी एक व्यक्ति अथवा
समूह के हाथों में रहता है।
(iii)
संयुक्त क्षेत्र के उद्योग :- जिन्हें सरकार तथा निजी
लोग संयुक्त रूप से चलाते है।
खंड- C दीर्घउत्तरीय प्रश्न 5 × 1 = 5 अंक
19. निम्न को परिभाषित करें
(a) प्राथमिक क्रियाएं
उत्तर
- प्राथमिक क्रियाएँ वे हैं जिनके द्वारा मानव प्राकृतिक संसाधनों का प्रत्यक्ष उपयोग
करता है। कृषि, खनन, मत्स्य पालन, आखेट, वन वस्तु संग्रहण, आदि प्राथमिक क्रियाएँ है।
(b) ट्रक फार्मिंग
उत्तर
- महानगरों के आस-पास फल, सब्जियों व फूलो की कृषि ट्रक फार्मिंग कही जाती है। ये उत्पाद
जल्दी खराब हो जाने वाले होते है, जिन्हें छोटे- बड़े ट्रको द्वारा महानगरों को प्रतिदिन
सप्लाई की जाती है। जिसके कारण इसे ट्रक फार्मिंग कहा जाता है।
(c) आधारभूत उद्योग
उत्तर
- आधारभूत उद्योग वे है जिनके उत्पाद को अन्य वस्तुएँ बनाने के लिए कच्चे माल के रूप
में उपयोग किया जाता है। जैसे - लोहा-इस्पात उद्योग, सीमेंट उद्योग इत्यादि ।
(d) पर्यटन
उत्तर
- पर्यटन एक ऐसी यात्रा है जो मनोरंजन या फुरसत के क्षणों का आनंद उठाने के उद्देश्यों
से की जाती है।
(e) इंटरनेट
उत्तर
- इण्टरनेट संचार की अत्याधुनिक सेवाएँ हैं जिनके कारण सम्पूर्ण विश्व एक गाँव के रूप
में हो गया है तथा विश्व के किसी भी कोने में घटने वाली घटना कुछ सेकेण्डों में विश्वभर
में प्रसारित हो जाती है। इंटरनेट सूचनाओं का एक जाल है, जिससे सूचनाएँ तेजी से प्रसारित
की जाती है।
अथवा
उद्योगों की स्थापना के प्रमुख कारकों का वर्णन करें।
उत्तर
- उच्चोंगों की स्थापना के प्रमुख कारक निम्नांकित है:-
(ⅰ)
कच्चे माल की निकटता
(iⅰ)
पूँजी की सुलभता
(iii)
शक्ति के साधनों की निकटता
(iv)
परिवहन के साधनों की सुविधा
(v)
बाजार की निकटता
(vi)
अनुकूल जलवायु
(vii)
कुशल और सस्ते श्रमिक
(viii) सरकारी संरक्षण
Click Here👇👇