Class 12th Hindi Elective PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 14.12.23

Class 12th Hindi Elective PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 14.12.23

Class 12th Hindi Elective PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 14.12.23

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची

(Jharkhand Council of Educational Research And Training. Ranchi)

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

( 16-11-23)

विषय-इलेक्टिव हिन्दी

कला-12वाँ

समय-90 मिनट

पूर्णांक-40

सामान्य निर्देशः-

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।

2. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

3. वस्तुनिष्ट प्रश्नों के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित हैं।

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।

5. वस्तुनिष्ट पश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गये हैं, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना हैं।

6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

SECTION- A ( 2× 10 = 20 ) ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न )

1. तुलसीदास का जीवन काल है-

(क) 1632 से 1723

(ख) 1632 से 1623

(ग) 1542 से 1622

(घ) 1622 से 1713

2. तुलसीदास की किस रचना को हिन्दी का सर्वश्रेष्ट महाकाव्य माना जाता है?

(क) कवितावली

(ख) गीतावली

(ग) विनयपत्रिका

(घ) रामचरितमानस

3. 'रहि चलि चित्रलिखी सी' में कौन सा अलंकार है?

(क) उपमा

(ख) रूपक

(ग) अनुप्रास

(घ) उपमा

4. 'कर पंकज' में कौन सा अलंकार हैं?

(क) उत्प्रेता

(ख) रूपक

(ग) अनुप्रास

(घ) उपमा

5. 'दूसरा देवदास' किसकी रचना है?

(क) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(ख) भीष्म साहनी

(ग) ममता कालिमा

(घ) निर्मल वर्मा

6. 'दूसरा देवदास' में किस शहर का वर्णन किया गया है?

(क) मथुरा

(ख) बनारस

(ग) हरिद्वार

(घ) ऋषिकेश

7. 'बारहमासा' किस प्रबंधकाल का अंश है?

(क) अखरावट

(ख) पद्मावत

(ग) नागमती

(घ) जायसी

8. जायसी किस प्रकार की शाखा से संबंधित थे?

(क) ज्ञानमार्गी

(ख) सगुण भक्ति

(ग) मार्गी

(घ) आधुनिक कविता

9. कामलिमी पत्र की भाषा होनी चाहिए-

(क) अलंकृत

(ख) मुहावरेदार

(ग) औपचारिक

(घ) भावात्मक

10. पूर्व में प्रेषित पत्र का उत्तर न आने की दशा में कार्यालय को पुनः स्मरण दिलाने के लिए भेजा गया पत्र क्या कहलाता है?

(क) निमंत्रण पत्र

(ख) अनुस्मारक

(ग) परिपत्र

(घ) ज्ञापन

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न SECTION-B (2x2 = 4)

11. ममता कालिमा के दो उपन्यास के नाम लिखें।

उत्तर - बेघर, दौड़ ।

12. कविता 'बारहमासा' में जिन चार महिनों का वर्ण हैं? उनके नाम लिखें।

उत्तर - अगहन,पूस,माघ फागुन।

लघु उत्तरीय प्रश्न SECTION-C (2×3 =6)

13. राम के प्रति अपने श्रद्धाभाव को भरत किस प्रकार प्रकट करते हैं? स्पष्ट कीजिए।

उत्तर- चित्रकूट पहुँचकर भरत ने गुरु वशिष्ठजी के सामने भगवान शंकर को साक्षी मानकर श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा-भावना को प्रकट किया है। भरत ने मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के प्रति कहा है कि वे अपराधियों को भी क्षमा करने वाले हैं और उन पर उनकी विशेष कृपा है । खेल-खेल में भी उन पर कभी क्रोध न करने वाले राम बचपन से ही उन्हें हारे हुए खेल में भी जिता देते थे । भरत उनके दर्शनों के प्यासे हैं। वे राम की कृपा करने की रीति को जानते हैं। वे परम कृपालु हैं। भरत स्वयं को सभी अनर्थों का मूल बताते हुए अपराधों के लिए क्षमा माँगते हैं। वे श्रीराम और सीता को अपना गुरु, स्वामी और साहिब मानते हैं तथा अपने निवेदन के अच्छे परिणाम के लिए प्रर्थाना करते हैं। वे कहते हैं कि जो राम विषैली जीवों को भी परम प्रिय हैं उन्हें अपना शत्रु मानने वाली माता कैकेयी का पुत्र होने के कारण ही देव ने उन्हें दुह दुख दिया है किंतु राम अब भी उनसे स्नेह रखते हैं। उन्होंने स्वयं को भक्त तथा सीताराम को भक्तवत्सल कहकर अपनी श्रद्धा प्रकट की है ।

14. काव्य सौंदर्य स्पष्ट करे

      पिय सौं कहेहु संदेसरा ऐ भँवरा ऐ काग ।

      सो धनि विरहे जरि गई तेहिक धुआँ हम लाग ॥

उत्तर-उपर्युक्त छंद में कवि ने विरहिणी नायिका के संदेश का और उसकी विरह-वेदना का चित्रण किया है। नायिका विरह के संदेश को भौरे तथा काग के माध्यम से नायक तक भेजना चाहती है। वह कहती है कि वे नायक से जाकर कहें कि उसकी प्रिया विरह की आग में जलकर मर गई है। यदि उसे विश्वास न हो तो यह प्रमाण दें कि आग में जलने का धुआँ उन्होंने स्वयं देखा है । जायसी ने विरहिणी की मनोदशा का सुंदर चित्रण किया है । इस दोहे में कवि ने अतिशयोक्ति अलंकार का सफल प्रयोग करके चमत्कार उत्पन्न कर दिया है। विरह की आग से धुआँ उठना तथा किसी का जलकर मर जाना असंभव है, परन्तु कवि ने इसे संभव कर दिखाया है।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न SECTION-D (2×5 = 10)

15. पाठ के आधार पर हर की पौड़ी पर हाने वाली गंगाजी की आरती का भावपूर्ण वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।

उत्तर-हर की पौड़ी पर होने वाली गंगाजी की आरती सभी भक्तों के लिए एक मनोरम दृश्य होता है । आरती का एक-एक शब्द हृदयस्पर्शी होता है जो दूर-दूर से आए भक्तों को इतना सुख व आनंद प्रदान करता है कि वे मार्ग के समस्त कष्ट व खर्चों को भूलकर तल्लीन हो जाते हैं। पुजारी जब नीलांजलि को गंगा से स्पर्श करता है, तो ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपना संबोधन उन तक पहुँचा रहा हो । गंगाजल पर सहस्र बाती वाले दीपकों की प्रतिच्छवियाँ झिलमिला रही होती हैं और अगरू-चंदन की सुगंध से चारों ओर का वातावरण सुगंधित हो जाता है ।

16. राम के वनगमन के बाद उनकी वस्तुओं को छोड़कर माँ कौशल्या कैसा अनुभव करती है? अपने शब्दों में वर्णन कीजिए ?

उत्तर - राम, लक्ष्मण और सीताजी वन चले गए। उनके दैनिक उपयोग की वस्तुएँ तथा अश्व आदि राजोचित साजो-सामान अयोध्या में माता कौशल्या को हमेशा उनकी याद दिलाते हैं । श्रीराम के हाथ में रहने वाले धनुष-वाण को देखकर माता भाव-विह्वल हो जाती हैं। इसी प्रकार खड़ाऊँ का त्याग करके नंगे पाँव वन को चले गए रामजी के खड़ाऊँ को देखकर माता कौशल्या व्याकुल हो जाती हैं । राम के शयन कक्ष में उनकी उपस्थिति मान कर भ्रमित माता उन्हें जगाने के लिए पुकारने लगती है । किंतु राम वन को चले गए- जानकर पुनः चित्र की भाँति जड़वत रूक जाती हैं ।. पुत्र के वियोग में माता की मनोदशा असंतुलित व्यवहार करती प्रतीत होती है, जो स्वाभाविक ही है । गोस्वामीजी ने अपने पद में इसका अत्यंत मार्मिक एवं स्वाभाविक चित्रण किया है ।

Click Here👇👇

إرسال تعليق

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare