Class 11 Economics 8. भारत और उसके पड़ोसी देशों के तुलनात्मक विकास अनुभव Question Bank-Cum-Answer Book
Class 11 Economics 8. भारत और उसके पड़ोसी देशों के तुलनात्मक विकास अनुभव Question Bank-Cum-Answer Book प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 11 अर्थशास्त्र (Economics) 8.
भारत और उसके पड़ोसी देशों के तुलनात्मक
विकास अनुभव पाठ के मुख्य बिन्दु *
वैश्वीकरण प्रक्रिया आरंभ होने के बाद विकासशील देशों को, विकसित देशों से ही नहीं
वरन अपने जैसे अनेक विकासशील देशों से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है इसलिए
इन देशों ने अपने जैसे विकासशील देशों की विकास प्रक्रियाओं और नीतियों को समझने की
कोशिश की है। *
भौतिक संपन्नताओं के मामले में भारत, पाकिस्तान और चीन में काफी समानताएं हैं किंतु
उनकी राजनीतिक व्यवस्थाएं बिल्कुल अलग-अलग हैं। *
तीनों ही देश ने लगभग समान योजनाओं को विकास के स्वरूप का आधार बनाया है किंतु उन योजनाओं
के क्रियान्वयन में अपनाई गई संरचना अलग-अलग है। *
1980 के दशक के प्रारंभिक वर्षों तक तीनों देशों के सभी विकास संकेतक जैसे सवृद्धि
दर, राष्ट्रीय आय में विभिन्न क्षेत्रों का योगदान, आदि समान थे। *
चीन ने आर्थिक सुधार 1978 में प्रारंभ किये, पाकिस्तान ने 1988 में और भारत ने
1991 में। *
चीन ने संरचनात्मक सुधारों का निर्णय स्वयं लिया था, जबकि भारत और पाकिस्तान को…