Class 12 Geography Short Mock Test-6 (04.01.2024)

Class 12 Geography Short Mock Test-6 (04.01.2024)

Class 12 Geography Short Mock Test-6 (04.01.2024)

Geography Short Mock Test-6

Class -12th

Full Marks - 25

Time - 45 Minute

Date:-04.01.2024

खंड-A

वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1X16 = 16 अंक

01. भारत में विश्व की सर्वोच्च सड़क कहाँ है?

(A) लेह - श्रीनगर

(B) लेह-मनाली

(C) श्रीनगर- जम्मू

(D) चंडीगढ़ - मनाली

02. सीमा सड़क संगठन कब बनाया गया?

(A) 1950 ई०

(B) 1960 ई०

(C) 1970 ई०

(2) 1980 ई०

03." पूर्व-पश्चिम गलियारा" सड़क परियोजना जोड़ती है।

(A) दिल्ली-कोलकाता

(B) जयपुर - इम्फाल

(C) सिलचर-पोरबंदर

(D) अहमदाबाद - गुवाहाटी

04. "स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना" सड़क की लंबाई कितनी है?

(A) 5804 किमी

(B) 5640 किमी

(C) 5846 किमी

(D) 4658 किमी

05. भारत में पहली रेलगाड़ी किस वर्ष चली र

(A) 1850

(B) 1851

(C) 1852

(D) 1853

06. भारत में वायु परिवहन की शुरुआत कब हुई

(A) 1911ई०

(B) 1915 ई०

(C) 1921ई०

(D) 1925ई०

07. पूर्व-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?-

(A) गोरखपुर

(B) भुवनेश्वर

(C) हाजीपुर

(D) प्रयागराज

08. भारत में टेलीविजन (T.V) का प्रसारण कब प्रारंभ हुआ?

(A) 1950 ई०

(B) 1951 ई०

(C) 1959 ई०

(D)1960 ई०

09. भारत के आयात व्यापार में सर्वाधिक हिस्सेदारी किसकी है-

(A) अलौह धातु,

(B) पेट्रोलियम

(C) दवाई

(D) रसायन

10. पारादीप बन्दरगाह किस राज्य में है ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) उड़ीसा

(C) तमिलनाडू

(D) केरल

11. निम्न में कौन' एक स्थलबद्ध पोताश्रय है ?

(A) विशाखापत्तनम

(B) मुम्बई

(C) एन्नोर

(D) पारादीप

12. निम्न में सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन है

(A) ब्रह्‌मपुत्र

(B) सतलज

(C) यमुना

(D) गोदावरी

13. निम्न में कौन अम्लवर्षा का एक प्रमुख कारण है?

(A) जल प्रदूषण

(B) ध्वनिप्रदूषण

(C) भूमि प्रदूषण

(D) वायु प्रदूषण

14. औद्योगीकरण से कौन सा प्रदूषण होता है ?

(A) जलप्रदूषण

(B) वायु प्रदूषण

(C) भूमि प्रदूषण

(D) इनमें से सभी

15. ध्वनि माप की इकाई क्या है?

(A) जूल

(B) प्रतिशत

(C) डेसीबल

(D) मीटर

16. मृदा अपरदन का प्रमुख कारण है-

(A) वन विनाश

(B) पशुचारण

(C) खनन

(D) इनमें सभी

खण्ड - B लघुउत्तरीय प्रश्न  2x2 = 4अंक

17. सड़क परिवहन का महत्व लिखें।

उत्तर - सड़के परिवहन का सबसे महत्वपूर्ण, पुराना एवं प्रचलित साधन है ।

सड़क परिवहन का लाभ / महत्व निम्न है

(1) सड़के हमें घर के दरवाजे तक पहुँचाती है।

(2) पहाड़ी, उबड़-खाबड़ एवं मरुस्थल में भी सड़क बनाना संभव है।

(3) बस, ट्रक आदि कही भी रुककर सामान या सवारी चढा / उतार सकते हैं।

(4) निर्माण और मरम्मत व्यय रेलों की तुलना में कम है।

(5) छोटी दूरियों के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है।

(6) शीघ्र नाशवान वस्तुए जैसे दूध, फल, सब्जियाँ को शीघ्रता से सड़क मार्ग द्वारा ही पहुँचाया जा सकता है।

18. भारत के पूर्वी तट पर स्थित प्रमुख पत्तनों के नाम लिखें।

उत्तर - भारत के पूर्वी तट पर स्थित प्रमुख पत्तन/बन्दरगाह निम्न है-

(1) कोलकाता - हल्दिया (पश्चिम बंगाल)

(2) पारादीप - (उड़ीसा)

(3) विशाखापत्तनम - (आन्ध्र प्रदेश)

(4) चेन्नई - (तमिलनाडू)

(5) एन्नोर - (तमिलनाडू)

(6) तूतीकोरिन - (तमिलनाडू)

खण्ड - C दीर्घउत्तरीय प्रश्न खण्ड- 4 x5 = 5 अंक

19. वायुप्रदूषण एवं जल प्रदूषण के स्रोतों का वर्णन करें।

उत्तर - वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोत या कारण निम्न है -

(A) प्राकृतिक स्रोत - प्राकृ‌तिक कारणों में ज्वालामुखी विस्फोट, जंगलों की आग, आंधी-तूफान आदि है।

(B) मानवीय स्रोत निम्न है-

(1) कल कारखानों से निकलने वाला धुआँ

(2) वाहनों एवं घरेलू इंधनों से निकलने वाला धुआँ

(3) ताप विद्युत गृहों से निकलने वाला राख एवं धुआँ

(4) खदानों से निकला धूल

(5) खेतों में कीटनाशकों का छिड़‌काव

(6) मृत जन्तुओं को यत्र-तत्र फेंकना

(7) परमाणु परीक्षण, पटाखे छोड़ना आदि।

⇒ जल प्रदूषण के स्रोत या कारण निम्न है-

(A) प्राकृतिक स्रोत में मृदा अपरदन, भूस्खलन, ज्वालामुखी उद्‌गार, पौधों एवं जन्तुओं के विघटन के कारण जल प्रदूषण होता है।

(B) मानवीय स्रोत या कारण निम्न है-

(1) घरों से छोड़ा अपशिष्ट जल

(2) कल-कारखानों से निकले कचरे को जल में बहाना

(3) नगरों के कूड़े कचरे को जल में बहाना

(4) खेतों में रासायनिक ऊर्वरकों एवं कीटनाशकों का प्रयोग

(5) मूर्ति विसर्जन एवं मरे हुए जीव-जन्तुओं को जल में बहाना

(6) तेल वाहक जहाजों से तेल का रिसाव

(7) जल में परमाणु परीक्षण

अथवा

→ भूः निम्नीकरण क्या है। इसे कम करने उपाय लिखे।

उत्तर -  भू-निम्तीकरण - भूमि की ऊर्वरता में कमी, मृदा अपरदन, मृदा का लवणीय होना, भूमि पर कचरे का जमाव होना आदि भूनिम्नीकरण कहलाता है।

भू निम्नीकरण कम करने हेतु निम्न उपाय किये जाने चाहिये -

(1) खेतों में रासायनिक ऊर्वरकों, कीटनाशकों का सीमित प्रयोग करना चाहिये। उसके स्थान पर जैविक खादों का प्रयोग करना चाहिये।

(2) कूड़े कचरे का उचित निपटारा होना चाहिये।

(3) औद्योगिक कचरों का भूमि पर नहीं दबाना चाहिये।

(4) ढालु भूमि पर समोच्चरेरखीय जुताई एवं सीढीदार खेत बनाना चाहिये।

(5) वृक्षारोपण को बढावा देना चाहिये।

(6) जैविक कचरे, मानव मल का कम्पोस्ट खाद के रूप में इस्तेमाल करना चाहिये ।

(7) उचित जलनिकास का प्रबंध होना चाहिये।

Click Here👇👇

إرسال تعليق

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare