एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank)

एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank)
एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank)
प्रश्न :- एशियाई विकास बैंक संगठन, पूँजी तथा कार्यों की प्रगति का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए ? → "एशियाई विकास बैंक द्वारा दी गयी वित्तीय तकनीकी सहायता इतनी कम है कि इस क्षेत्र के विकासशील देशों के लिए इसका वास्तविक लाभ शून्य है"। इस कथन की पुष्टि कीजिए । उत्तर :- एशियाई विकास बैंक स्थापना का प्रश्न सबसे पहले 1963 में मनीला (फिलीपाइस) में हुए एक सम्मेलन में उठाया गया था। इस सम्मेलन ने एशिया के लिए प्रादेशिक विकास बैंक की स्थापना का सुझाव दिया, किंतु इसे कार्यरूप नहीं दिया जा सका। बैंक की स्थापना के लिए वास्तविक ठोस कदम एशिया तथा सुदूर-पूर्व के लिए आर्थिक आयोग इकाफे (ECAFE) की वेलिंगटन की बैठक में उठाया गया था और 1966 में 26 नवंबर को इसकी विधिवत् स्थापना हुई। उद्देश्य एवं कार्य एशिया विकास बैंक के उद्देश्यों तथा कार्यों का उल्लेख इस बैंक के चार्टर में किया गया है,जो कि निम्नलिखित हैं - (1) पूंजी विनियोजन : इकाफे क्षेत्र के देशों में विकास कार्यों के लिए यह बैंक विशेषकर सरकारी तथा निजी पूंजी के क्षेत्र में विनियोग प्रोत्साहन का कार्य करता है। (2) उपलब्ध साधनों का सदुपयोग: - इस क्षे…