गैट (GATT) सामान्य प्रशुल्क एवं व्यापार समझौता

गैट (GATT) सामान्य प्रशुल्क एवं व्यापार समझौता
गैट (GATT) सामान्य प्रशुल्क एवं व्यापार समझौता
प्रश्न:- GATT ( गैट ) की क्या धारणा है → तटकर तथा व्यापार संबंधी सामान्य कर या सामान्य प्रशुल्क एवं व्यापार समझौते पर टिप्पणी लिखें ? उत्तर:- 30 अक्टूबर 1947 को जेनेवा (स्विट्जरलैण्ड) मे 23 देशों द्वारा सीमा शुल्कों से सम्बन्धित एक सामान्य समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे जिसे " प्रशुल्क एवं व्यापार पर सामान्य समझौता" (GATT) के नाम से जाना गया। GATT का समझौता 1 जनवरी 1948 में लागू हुआ। GATT का मुख्यालय जेनेवा में ही स्थित था। 12 दिसम्बर 1995 को GATT का अस्तित्व पूर्ण रुपेण समाप्त कर दिया गया और इसकी जगह 1 जनवरी 1995 से विश्व व्यापार संगठन (WTO) ने ली है। GATT का अंग्रेजी रुपान्तर "General Agreement on Tariffs and Trade" होता है। "सामान्य प्रशुल्क एवं व्यापार समझौता को संक्षेप में हम ' साप्रव्यास' भी कह सकते हैं। इस समझौते के अन्तर्गत यह तय किया गया है कि यदि एक देश किसी दूसरे को प्रशुल्क में कुछ छूट देता है, तो यह छूट उसे अन ्य देशों को भी देनी पड़ेगी। तात्पर्य यह है कि कोई सदस्य देश किसी भी देश के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार नहीं कर सकता है । स्थापना, सदस्यता एवं प्र…