Class 12th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 22.06.2024

Class 12th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 22.06.2024

Class 12th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 22.06.2024

झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची झारखंड

विषय - Economics समय - 90 मिनट

कक्षा-12 पूर्णांक - 40 Session: 2024-25

परीक्षा तिथि - 22.06.2024

सामान्य निर्देश (General Instructions) :-

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

2. इस प्रश्न पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

3. प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, , लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।

5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए हैं सही विकल्प A, B, C, D का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी

SECTION-A (2×10=20) (Objective Question)

1. किस निर्देशांक को आदर्श निर्देशांक कहा जाता है?

(a) Fisher (फिशर)

(b) Paasche (पाशे)

(c) a and b दोनों (Both a and b.)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

2 कोटि सह संबंध के विकास का श्रेय किसे जाता है?

(a) कॉल पीयरसन (Call Pearson)

(b) फिशर (Fisher)

(c) स्पीयर मैन (Spear Man)

(d) एडम स्मिथ (Adam Smith)

3. योजना आयोग का गठन किस वर्ष हुआ?

(a) 1940

(b) 1945

(c) 1950

(d) 1955

4. निम्न में से कौन मानव पूंजी नहीं है?

(a) इंजीनियर (Engineer)

(b) कंप्यूटर (Computer)

(c) डॉक्टर (Doctor)

(d) शिक्षक (Teacher)

5. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1975

(b) 1978

(c) 1991

(d) 1995

6. सार्क (SAARC) का गठन कब हुआ था?

(a) 5 दिसंबर 1982(5 December 1982)

(b) 9 फरवरी 1984(9 February 1984)

(c) 8 दिसंबर 1985 (8 December 1985)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

7. सहसंबंध का मान सदैव होता है

(a) 1 से ज्यादा (More than 1)

(b) -1 से +1 के बीच (between 1 to +1)

(c) -2 से 2 के बीचा (Between -2 to 12)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

8. 'गरीबी का दुश्चक्र' सिद्धांत किसने दिया?

(a) बी आर अंबेडकर (BR Ambedkar)

(b) दादा भाई नौरोजी (Dada Bhai Naoroji)

(c) मार्शल (Marshal)

(d) रेगनर (Ragnar)

9. इनमें से कौन स्वास्थ्य के निर्धारण का सूचक है?

(a) शिशु मृत्यु दर (Infant mortality rate)

(b) साक्षरता दर (Literacy rate)

(c) लिंग अनुपात (Sex ratio.)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

10. 'Poverty and British Rule in India' पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) दादाभाई नौरोजी (Dadabhai Naoroji)

(b) मार्शल (Marshall)

(c) रॉबिंस (Robbins)

(d) राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia)

SECTION-B (2X2=4) (Very Short Questions)

11. बेरोजगारी का क्या अर्थ है?

उत्तर :- जब किसी व्यक्ति में कार्य करने की क्षमता व इच्छा होने के बावजूद भी उसे काम नहीं मिलता है तो उस व्यक्ति को बेरोजगार कहा जाता है और उसकी इस स्थिति को बेरोजगारी कहते हैं।

12. मनरेगा (MNREGA) क्या है?

उत्तर :- मनरेगा का पूरा अर्थ है महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमा। इसे 2 फरवरी 2006 को लागू किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में एक वित्तीय वर्ष में एक परिवार को कम से कम 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी आजीविका सुनिश्चित कराना है।

SECTION-C (3X2=6) (Short Questions)

13. निरपेक्ष व सापेक्ष निर्धनता को परिभाषित करें।

उत्तर :- जब कोई व्यक्ति जीवित रहने के लिए आवश्यक न्यूनतम आवश्यकताओं को भी पूरा करने में सक्षम नहीं होता है। इस स्थिति को पूर्ण गरीबी कहा जाता है। सापेक्ष गरीबी का अर्थ है आय का समानता और वितरण। यह दो राष्ट्रों या समाजों के बीच तुलनात्मक अध्ययन है।

14. हरित क्रांति से आप क्या समझते हैं? इसके प्रमुख उत्तरदायी कारक कौन-कौन से थे?

उत्तर :- हरित क्रांति का सम्बन्ध सन 1960 के दशक में भारतीय कृषि में उत्पादन में हुए क्रांतिकारी परिवर्तन से है। इस क्रांति के प्रमुख उत्तरदायी कारक थे उन्नत किस्म के बीजों (HYV), रासायनिक उर्वरक और मशीनें

SECTION - D (5×2=10) (Long Answer Questions)

15. भारतीय कृषि की प्रमुख समस्याओं को सविस्तार बताएं।

उत्तर :- भारतीय कृषि की प्रमुख समस्याएँ

1) प्राकृतिक समस्याएँ

a) वर्षा की अनिश्चितता

b) भूमि क्षरण

2) तकनीकी समस्या

a) अच्छे बीजों की कमी

b) अपर्याप्त सिंचाई सुविधाएँ

3) संस्थागत समस्याएँ-

a) दोषपूर्ण भूमि प्रतिधारण प्रणाली

b) भूमि का उप-विभाजन और विखंडन

16. एलपीजी पॉलिसी से आप क्या समझते हैं? इसके प्रमुख तत्वों की विवेचना करें।

उत्तर :- 1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु नई आर्थिक नीति लागू की गई जिसे हम LPG नीति के नाम से भी जानते हैं। इसका उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था की कमियों को दूर करके उसे विश्व पटल पर और प्रतियोगी व मजबूत बनाना था।

इसके प्रमुख तत्व निम्न थे-

1) L(Liberalisation)- इसका अर्थ है सरकार द्वारा अपनी वर्तमान, आर्थिक और सामाजिक नीतियों पर लगाए गए प्रतिबंध में ढील देना है।

2) P(Privatisation) इसमें किसी सार्वजनिक या सरकारी एजेंसी के स्वामित्व, प्रबंधन और नियंत्रण को निजी हाथों को देना शामिल है।

3) G (Globalisation) इसका अर्थ पूंजी, श्रम, तकनीक और उत्पादन का विभिन्न देशों के बीच मुक्त प्रवाह है।

Click Here👇👇

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare