माल्थस का अति उत्पादन का सिद्धांत (Malthus theory of overproduction)
माल्थस का अति उत्पादन का सिद्धांत (Malthus theory of overproduction)
प्रश्नः माल्थस के अति उत्पादन के सिद्धांत को समझाइए? → प्रभावी मांग की कमी के सिद्धांत की व ्याख्या करें? उत्तरः-
अर्थशास्त्र के पिता एडम स्मिथ के अनुया यी त था प्राचीन सम्प्रदाय के प्रख्यात
अर्थशास्त्री माल्थस का जन्म 14 फरवरी 1766 को रोकरी नामक स्थान में सरे, इंगलैंड
में हुआ। इनके पिता डिनाइल माल्थस आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न व्यक्ति थे। इसकी
शिक्षा कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में हुई । 1788 में उन्होंने दर्शन और धर्मशास्त्र
लेकर बी. ए. किया। शिक्षण कार्य के बाद एक स्थानीय गिरजाघर में पादरी के रूप में
कार्य किया। यहीं से इन्होने सन् 1798 ई. में अपना प्रसिद्ध ऐतिहासिक निबंध 'An
Essay on the principle of Population '
प्रकाशित कराकर अपना जनसंख्या संबंधी दृष्टिकोण व्यक्त किया था। माल्थस
का विवाह सन् 1805 ई. में हुआ। सन् 1807 ई में माल्थस ईस्ट इण्डिया कम्पनी के
हैलीबरी कॉलेज में इतिहास तथा राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक नियुक्त हुए। 1820 में
उनका ग्रन्थ ' The principles of
political Economy Considered with a view to their practical Application'
प्रकाशित हुआ। इस पुस्तक में उन्होने 'से…