प्रजननशीलता की माप (Measurement of Fertility)

प्रजननशीलता की माप (Measurement of Fertility)
प्रजननशीलता की माप (Measurement of Fertility)
प्रश्न :- प्रजननशीलता से क्या तात्पर्य है? इसको मापने की विभिन्न दरों का संक्षेप में वर्णन करें? → प्रजनन की क्षमता के अध्ययन की आवश्यकता बताएँ तथा पूर्ण एवं शुद्ध प्रजनन दर की व्याख्या करें? उत्तर :- प्रो. थामसन एवं लेविस की धारणा है कि प्रजननशीलता का विषय व्यक्ति के लिए सदा से ही महत्वपूर्ण रहा है। इस सम्बंध में एन. बी. राइडर का कथन उल्लेखनीय है कि "किसी भी व्यक्ति के जीवन में माँ-बाप बनने से बड़ी कोई महत्त्वपूर्ण घटना नहीं होप्रजननशीलता की माप सकती तथा किसी भी समाज को जीवित बनाएँ रखने के लिए अपनी प्रजननशीलता को पर्याप्त बनाए रखने से अधिक आवश्यक कोई बात नहीं हो सकती है"। राइडर के इस कथन से प्रजननशीलता के सामाजिक महत्त्व को अच्छी तरह समझा जा सकता है। प्राचीन काल से ही वंश परम्परा को कायम रखने के लिए यज्ञ आदि क्रियाओ के माध्यम से स्त्रियों में प्रजननशीलता का संचार किया जाता था। इन क्रियाओं की विफलता पर अनेक सामाजिक रीति-रिवाजों में इस प्रकार अल्पकालिक वांछित परिवर्तन किया जाता रहा है ताकि वंश चलता रहे, जैसे-विधवा विवाह, बहुपत्नी प्रथा, नियोग आदि। इस तरह स्पष्ट है कि प्राचीन का…