शुम्पीटर व्यापार चक्र एवं लाभ सिद्धांत (Schumpeter's Business Cycle and Profit Theory)

शुम्पीटर व्यापार चक्र एवं लाभ सिद्धांत (Schumpeter's Business Cycle and Profit Theory)
शुम्पीटर व्यापार चक्र एवं लाभ सिद्धांत (Schumpeter's Business Cycle and Profit Theory)
प्रश्न- शुम्पीटर द्वारा दिया गया व्यापार चक्र सिद्धांत की आलोचनात्मक व्याख्या करें ? उत्तर- Joseph Alois Schumpeter द्वारा दिया गया व्यापार चक्र सिद्धांत उनके द्वारा दिये गये आर्थिक विकास के सिद्धांत से ही प्रेरित है। उन्होने सर्वप्रथम इसे 1911 में German भाषा में लिखी अपनी पुस्त क 'The theory of Economic development' में परिभाषित किया था जिसका अंग्रेजी संस्करण 1934 में आया। इस सिद्धांत का विकसित एवं परिष्कृत स्वरूप 1939 में प्रकाशित उनकी पुस्तक"Business cycles" और 1942 में प्रकाशित उनकी पुस्तक "Capitalism Socialism and Democracy" में प्रकट हुआ । Schumpeter का यह मानना था कि आर्थिक विकास किसी राष्ट्र के राष्ट्रीय आय और उत्पादन स्तर में होने वाला निरंतर या लागातार परिवर्तन या विकास नहीं है और न ही यह रोजगार स्तर में होने वाला कोई परिवर्तन है। बल्की यह तरंगो की वैसी दशा है जिसमे अर्थव्यवस्था प्रत्येक तरंग से गुजरने के बाद पहले से ऊँचे स्तर पर होती है। Schumpeter ने इस बारे में स्वयं ही कहा है "It is a phenomenon of waves in which the Economy finds itself at a h…