12th 1. परिचय Micro Economics JCERT/JAC Reference Book
12th 1. परिचय Micro Economics JCERT/JAC Reference Book 1. परिचय परिचय - 1. अर्थशास्त्र का जनक 'एडम स्मिथ' को कहा जाता है। 2. एडम स्मिथ की प्रसिद्ध पुस्तक का नाम 'An Enquiry into the Nature and Causes of Wealth of Nations' - 1776 ('राष्ट्रों के धन के स्वरूप तथा कारणों की जाँच करना) है। अर्थशास्त्र की परिभाषा सुविधा की दृष्टि से प्रारंभ से लेकर अब तक जो परिभाषायें उपलब्ध हैं उनको पाँच वर्गों में बाँटा जा सकता है- (1) क्लासिकल अर्थशास्त्रियों एडम स्मिथ, जे०वी० से सीनियर जे०एस० मिल आदि द्वारा दी गई परिभाषायें या धन संबंधी परिभाषायें। (2) निओ क्लासिकल अर्थशास्त्रियों जैसे मार्शल, पीगू, कैनन आदि द्वारा दी गई परिभाषायें या कल्याण सम्बन्धी परिभाषाएं। (3) आधुनिक अर्थशास्त्री राबिन्स द्वारा दी गई तथा प्रो० फिलिप विकस्टीड (Wicksteed), बॉन मिसेज (Von Mises), डॉ० स्ट्रिगल (Strigal), प्रो० पॉल ए. सेमुएलसन आदि द्वारा समर्थित सीमितता या दुर्लभता सम्बन्धी परिभाषा । (4) आवश्यकता विहीनता संबंधी परिभाषा प्रो० जे०के० मेहता। (5) आधुनिक अर्थशास्त्रियों की परिभाषायें जो आर्थिक विकास तथा विकास जन्य पहलुओं पर बल देती हैं। 1. एडम स्मिथ के अनुसार "अर्थ…