आर्थिक विकास की विशेषता एवं महत्त्व (Characteristics and Importance of Economic Development)

आर्थिक विकास की विशेषता एवं महत्त्व (Characteristics and Importance of Economic Development)
आर्थिक विकास की विशेषता एवं महत्त्व (Characteristics and Importance of Economic Development)
आर्थिक विकास की विशेषता एवं महत्त्व (Characteristics and Importance of Economic Development) प्रश्न :- आर्थिक विकास की प्रमु ख विशेषताएँ बताइए त था इसके महत्त्व की विवेचना कीजिए ? उत्तर :- आर्थिक विकास वह प्रक्रिया है जिसके अन्तर्गत मानवीय प्रयत्नो द्वारा कोई देश अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि कर अपनी वास्तविक प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि करते हुए देश में गरीबी और आर्थिक विषमता को समाप्त कर जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास करता है। श्री रोस्टोव ने अपनी पुस्तक ' P roblems of Economic Growth' में लिखा है "आर्थिक विकास एक तरफ पूँजी व कार्यशील शक्ति में वृद्धि की दरों के मध्य और दू सरी तरफ जनसंख्या वृद्धि की दर के मध्य एक ऐसा सम्बंध है जिससे कि प्रति व्यक्ति उत्पादन में वृद्धि होती है " । आर्थिक विकास की विशेषताएँ आर्थिक विकास की निम्नलिखित विशेषताएँ है (1) आर्थिक विकास एक सतत् प्रक्रिया है :- आर्थिक विकास एक सतत् एवं निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है जिसके परिणामस्वरूप राष्ट्रीय आय में क्रमशः वृद्धि होती रहती है। विकास की इस प्रक्रिया में वस्तुओं की म…