झारखण्डशैक्षिक अनुसन्धानएवंप्रशिक्षणपरिषद्राँचीझारखण्ड
PROJECT RAIL
(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)
SOE
SCHOOL – 16.08.2024
विषय - अर्थशास्त्र ; समय 90 मिनट
कक्षा-12 ; पूर्णांक -40
सामान्यनिर्देश :- (General Insruction)
1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
2. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न है ।
3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अतिलघुउत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघुउत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घउत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है ।
4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है.
5. वस्तुनिष्ठप्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गये है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है
6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघुउत्तरीय प्रश्न 13 और 14, दीर्घउत्तरीय प्रश्न 15 और 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है
7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षाथी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
Section - A (2x10)=20 (Objective Question)
1. अर्थशास्त्र में व्यष्टि
एवं समष्टि शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस अर्थशास्त्री ने किया था ?
(a)
एडम स्मिथ
(b) रैगनर फ्रिश
(c)
प्रो० मार्शल
(d)
पिगू
2. "The Gerneral Theory of Employment Interst and
money" नामक प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक कौन है
(a) जे० एम० कीन्स
(b)
जे० बी० से
(c)
माल्थस
(d)
रिकार्डो
3. आधुनिक समष्टि अर्थशास्त्र के जनक किसे माना जाता है ?
(a)
एडम स्म्थि
(b) जे० एम० कीन्स
(c)
मार्शल
(d)
जे० आर० हिक्स
4. निम्नलिखित में से कौन- सा प्रवाह में शामिल है ?
(a)
उपभोग
(b) निवेश
(c)
आय
(d)
उपरोक्त सभी
5. "आपके बैंक खाते में 15 अप्रैल 2024 को 50,000 रूपये है।"
यह रकम किसका उदाहरण है ?
(a) स्टॉक
(b)
प्रवाह
(c)
निवेश
(d)
उपभोग
6. निम्नलिखित में से किसके लिए चार सेक्टर मॉडल में वृताकार प्रवाह
की संतुलन स्थिति लागू होती है ?
(a)
C+I
(b)
C+I+G
(c) C+I+G+(X-M)
(d)
इनमें से कोई नहीं
7. राष्ट्रीय आय मापने में कौन सी विधि अपनाई जाती है?
(a)
उत्पादन विधि
(b)
आय विधि
(c)
व्यय विधि
(d) उपरोक्त सभी
8. मुद्रा के कार्य है -
(a)
विनिमय का माध्यम
(b)
मूल्य का मापक
(c)
धन का संचय
(d) उपरोक्त सभी
9. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1935
(b)
1948
(c)
1950
(d)
1937
10. निम्नलिखित में से मुद्रा का पूर्ति कर्त्ता कौन है ?
(a) सरकार एवं बैंकिग व्यवस्था
(b)
सहकारी समितियाँ
(c)
आम जनता
(d)
जीवन बीमा
Section - B (2x2) = 4 (Very Short Que-Ans)
11. व्यष्टि एवं समष्टि अर्थशास्त्र में क्या अंतर है ?
उत्तर
: व्यष्टि - इसमें व्यक्तिगत आर्थिक इकाइयों जैसे एक फर्म, एक उपभोक्ता आदि की समस्याओं
का अध्ययन किया जाता है।
समष्टि
- इसमें पूरी अर्थव्यवस्था को एक इकाई मानकर इसकी आर्थिक समस्याओं का अध्ययन किया जाता
है।
12. राष्ट्रीय आय क्या है ?
उत्तर : राष्ट्रीय आय का अर्थ है एक देश के सभी निवासियों द्वारा एक वर्ष की अवधि में अर्जित कुल साधन ( कारक ) आय का जोड़।
`NY=\sum_{i=1}^nFY_i`
यहां NY = राष्ट्रीय आय , ∑ = कुल जोड़ , FY = कारक आय ( मजदूरी ,लगान , व्याज , लाभ ) , n = एक देश के सभी सामान्य निवासी।
Section - C (2x2) = 4 (Very Short Que-Ans)
13. उपभोग वस्तु एवं पूँजीगत वस्तु में अंतर स्पष्ट करें।
उत्तर
: उपभोग वस्तुएँ - उपभोग या उपभोक्ता
वस्तुएँ वे वस्तुएँ हैं जो उपभोक्ता द्वारा अन्तिम उपभोग के लिए खरीदी और उपभोग की
जाती हैं और उन्हें आगे की किसी उत्पादन क्रिया में प्रयोग नहीं किया जाता।
पूँजीगत वस्तुएँ - पूँजी वस्तुओं के उस स्टॉक को सूचित करती है जिनका प्रयोग उत्पादन में किया जाता है और जो स्वयं उत्पादित किया जाता है। दूसरे शब्दों में, पूँजी उन उत्पादक वस्तुओं को सूचित करती है जिनका प्रयोग उपभोग के लिए नहीं किया जाता बल्कि अगली उत्पादन प्रक्रिया में पुनर्विनियोजित कर दिया जाता है।
14. मुद्रा की पूर्ति क्या है ?
उत्तर
: एक देश की मुद्रा पूर्ति का अभिप्राय
है- "चलन की कुल मुद्रा का स्टॉक"। मुद्रा आपूर्ति मुद्रा स्टॉक के केवल
उस भाग को सम्मिलित करती है जो जनता द्वारा व्यय योग्य रूप में रखी जाती है। केन्द्र
सरकार के पास रखे नकद कोष, केन्द्रीय बैंक एवं व्यापारिक बैंकों के पास रखे गए नकद
कोष मुद्रा आपूर्ति के अंग नहीं होते क्योंकि ये कोष देश में चलन में नहीं होते।
Section - D (2x5) 10 (Long type Que-Ans)
15. दो क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था में आय के चक्रीय प्रवाह को बताऐं।
उत्तर : दो क्षेत्रकीय अर्थव्यवस्था में केवल दो क्षेत्र - फर्म व परिवार होते हैं। परिवार फर्मों को परिवार फर्मों को साधन सेवाएं प्रदान करते हैं, बदले में फार्म साधन सेवाओं का भुगतान परिवारों को करती है। इसी प्रकार फर्म परिवारों को वस्तुएं और सेवाएं प्रदान करती है तथा परिवार वस्तुओं और सेवाओं का भुगतान फर्म को करते हैं। परिवार उत्पादक क्षेत्र को भूमि, श्रम, पूंजी तथा उद्यम प्रदान करते हैं। फर्म परिवारों को मजदूरी, लगान, व्याज व लाभ के रूप में भुगतान करती है। इसे निम्न प्रकार दर्शा सकते हैं।
16. केन्द्रीय बैंक के कार्यों का वर्णन करें।
उत्तर
: डी. कॉक
के शब्दों में," केंद्रीय
बैंक का बैंक है जो देश की मौद्रिक तथा बैंकिंग प्रणाली के
शिखर पर होता है"
भारत
का केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया है जिसकी स्थापना 1 अप्रैल 1935 ई.
को की गई।
एक केंद्रीय बैंक द्वारा किए जाने वाले मुख्य कार्य निम्नलिखित हैं
1. मुद्रा जारी करना :- वर्तमान समय
में संसार के प्रत्येक देश में नोट (मुद्रा ) छापने का एकाधिकार केवल केंद्रीय बैंक
को ही प्राप्त होता है और केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए नोट सारे देश में असीमित
विधिग्राह्म के
रूप में घोषित होते हैं
2. सरकार का बैंक :- केंद्रीय
बैंक सभी देशों में सरकार के बैंकर, एजेंट
एवं वित्तीय परामर्शदाता के रूप में कार्य करते हैं।
सरकार बैंकर के
रूप में यह सरकारी विभागों के खाते रखता है तथा सरकारी कोषों की व्यवस्था करता है।
यह सरकार के लिए उसी प्रकार कार्य करता है जिस प्रकार व्यवसायिक
बैंक अपने ग्राहकों के लिए करते हैं। आवश्यकता
पड़ने पर सरकार को बिना ब्याज के ऋण दिया जाता है।
3. बैंकों का बैंक :-
केंद्रीय बैंक देश के अन्य बैंकों के लिए बैंक का कार्य करता है।
केंद्रीय बैंक अन्य
बैंकों के नगद कोष
का कुछ भाग अपने पास जमा के रूप में रखता
है, ताकि ग्राहकों
की मांग होने पर वह उनके
धन की अदायगी कर सके।
4. बैंको का निरीक्षण :- बैंकों का बैंक होने के कारण
केंद्रीय बैंक वाणिज्य बैंकों का निरीक्षण भी करता है।
इसके लिए उसे ये
कार्य करने होते हैं - (a) वाणिज्यिक
बैंकों को लाइसेंस जारी करना (b) देश के विभिन्न भागों तथा
विदेशों में वाणिज्यिक बैंकों
की शाखाएं खुलवा कर उनका विस्तार करना (c) वाणिज्यिक
बैंकों का विलयन तथा
(d) बैंको का परिसमापन
5.
अन्तिम ऋणदाता 6. देश के विदेशी मुद्रा
कोषों का संरक्षण 7. समाशोधन
गृह का कार्य 8. साख
मुद्रा का नियंत्रण 9. आंकड़े
इकट्ठा करना 10. अन्य
कार्य - (a) कृषि
वित्त (b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा सम्मेलन (c) मुद्रा
तथा बिल बाजार
(d) फटे पुराने
नोट वापिस लेना।
Click Here👇👇