12th 5. सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था Macro Economics JCERT/JAC Reference Book

12th 5. सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था Macro Economics JCERT/JAC Reference Book
12th 5. सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था Macro Economics JCERT/JAC Reference Book
"बजट" शब्द फ्रेंच भाषा के बूजट (BOUGETTE) से निकला है जिसका अर्थ "चमड़े का थैला" या झोला है। आधुनिक अर्थ में इसका प्रयोग इंग्लैंड में 1733 ईस्वी में किया गया। इससे पूर्व किसी को इस शब्द का ज्ञान नहीं था। इस वर्ष जब वित्त मंत्री सर रॉबर्ट वालपोल ने अपनी वित्तीय योजना कॉमन सभा के सामने रखने के लिए एक चमड़ी के थैले से कागज निकाले तो व्यंग रूप में कहा गया कि वित्त मंत्री ने अपना बजट खोला। तभी से सरकार की आय के लिए इस शब्द का प्रयोग होने लगा। भारतीय संविधान की धारा 112 के अंतर्गत "एक वार्षिक वित्तीय विवरण" संसद के दोनों सदनों के सामने प्रस्तुत करना पड़ता है। यह केंद्रीय सरकार का बजट कहलाता है। सामान्यता भारत में प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में संसद में बजट प्रस्तुत किया जाता है। जब वित्त मंत्री सरकार का वार्षिक बजट संसद में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करता है। समान रूप से, प्रत्येक राज्य सरकार (धारा 202) को राज्य के विधानसभा के सामने एक वित्तीय विवरण प्रस्तुत करना आवश्यक है। यह राज्य सरकार का बजट कहलाता है। सरकार का बजट सरकार का एक वित्तीय वर्ष में अनुमानित आय तथा अनुमानि…