Class 11 Geography 2. संरचना तथा भू-आकृति विज्ञान Structure and Physiography

Class 11 Geography 2. संरचना तथा भू-आकृति विज्ञान Structure and Physiography
Class 11 Geography 2. संरचना तथा भू-आकृति विज्ञान Structure and Physiography
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 11 भूगोल  (Geography) 2. संरचना तथा भू-आकृति विज्ञान Structure and Physiography पाठ के मुख्य बिंदु ☞ पृथ्वी की आयु लगभग 460 करोड़ वर्ष है। इतने लम्बे समय में अंतर्जात व बहिर्जात बलों से अनेक परिवर्तन हुए हैं। इन बलों की पृथ्वी की धरातलीय व अधस्तलीय आकृतियों की रूपरेखा निर्धारण में एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ☞ ऐसा अनुमान लगाया जाता है, कि करोड़ों वर्ष पूर्व इंडियन प्लेट भूमध्य रेखा से दक्षिण में स्थित थी। यह आकार में काफी विशाल थी और ऑस्ट्रेलिया प्लेट इसी इंडियन प्लेट का एक हिस्सा था। ☞ करोडों वर्षों के दौरान इंडियन प्लेट काफी हिस्सों में टूट गई और ऑस्ट्रेलियाई प्लेट दक्षिण-पूर्व तथा इंडियन प्लेट उत्तर दिशा की ओर सरकने लगी। ☞ भूगर्भिक दृष्टि से भारत प्राचीनतम युग से लेकर आधुनिक युग तक की चट्टानों द्वारा निर्मित है। ☞ आर्कियन एवं पूर्व कैंब्रियन युग की चट्टानें अति प्राचीनतम चहार्नी के उदाहरण हैं।