Class 11 Hindi Elective अंतरा भाग -1 काव्य-खंड पाठ 16. घर में वापसी
Class 11 Hindi Elective अंतरा भाग -1 काव्य-खंड पाठ 16. घर में वापसी प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 11 Hindi Elective अंतरा भाग -1 काव्य-खंड पाठ 16 . घर में वापसी कवि परिचय [ धूमिल (सन् 1936-1975) ] सुदामा पांडेय 'धूमिल' का जन्म वाराणसी के पास खेवली
नामक गाँव में हुआ। सन् 1958 में आई. टी. आई. वाराणसी से विद्युत डिप्लोमा किया और
वहीं पर अनुदेशक के पद पर नियुक्त हो गए। असमय ही ब्रेन ट्यूमर से धूमिल की मृत्यु
हो गई। धूमिल की अनेक कविताएँ समकालीन पत्र-पत्रिकाओं में बिखरी
पड़ी हैं, कुछ अभी तक अप्रकाशित भी हैं। 'संसद से सड़क तक', 'कल सुनना मुझे' और
'सुदामा पांडेय का प्रजातंत्र उनके काव्य- संग्रह है। है। धूमिल धूरि को मरणोपरांत
साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। धूमिल के काव्य-संस्कारों के भीतर एक खास प्रकार का
गंवईपन है, एक भदेसपन, जो उनके व्यंग्य को धारदार और कविता को असरदार बनाता है।
उन्होंने अपनी कविता में समकालीन राजनीतिक परिवेश में जी रहे जागरूक 'व्यक्ति' की
तस्वीर पेश की है और 1960 के बाद के मोहभंग को प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त किया
है। संघर्षरत मनुष्यों के प्रति धूमिल के मन…