Class 11 Hindi Elective अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ 5. कार्यालयी लेखन और प्रक्रिया
Class 11 Hindi Elective अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ 5. कार्यालयी लेखन और प्रक्रिया प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 11 Hindi Elective अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ 5 . कार्यालयी लेखन और प्रक्रिया स्मरणीय तथ्य औपचारिक पत्र ☞ पत्र दो प्रकार के होते हैं 1. औपचारिक पत्र और 2. अनौपचारिक पत्र। ☞ औपचारिक पत्र औपचारिक पत्रों में व्यवसाय अथवा सरकारी कार्यायलयों से संबंधित पत्र आते
हैं। ☞ व्यावसायिक पत्र किसी व्यवसायी द्वारा अपने व्यवसाय के संबंध में दूसरे
व्यापारियों, दुकानदारों, ग्राहकों, कारखानेदारों अथवा फर्मों को जो पत्र लिखे
जाते हैं, वे व्यावसायिक अथवा व्यापारिक पत्र कहलाते हैं। ☞ सरकारी पत्र जो पत्र सरकारी कार्यायलों दवारा अन्य सरकारी कार्यालयों, विभागों,
व्यक्तियों को लिखे जाते हैं, वे सरकारी पत्र कहलाते हैं। ☞ अनौपचारिक पत्र अनौपचारिक पत्रों में व्यक्तिगत, पारिवारिक व सामाजिक आदि
पत्र आ जाते हैं। ☞ व्यक्तिगत पत्र ऐसे पत्र जो माता-पिता, भाई-बहन अथवा किसी अन्य प्रियजन
मित्र को लिखे जाते हैं, व्यक्तिगत पत्र कहलाते हैं। ☞ सामाजिक पत्र सामाजिक स्तर पर विवाह, मृत्यु, जन्म-दिवस, गृह-प्रवेश आदि के मांगलिक अथवा
संस्कार-उत्सव पर लोगों को आमंत्रित करने के …