11th 10. भारत और उसके पड़ोसी देशों के तुलनात्मक विकास अनुभव Indian Economy JCERT/JAC Reference Book

11th 10. भारत और उसके पड़ोसी देशों के तुलनात्मक विकास अनुभव Indian Economy JCERT/JAC Reference Book
11th 10. भारत और उसके पड़ोसी देशों के तुलनात्मक विकास अनुभव Indian Economy JCERT/JAC Reference Book
भारत और इसके पड़ोसी देशों के तुलनात्मक विकास अनुभव जॉन एफ कैनेडी के अनुसार, भूगोल ने हमें पड़ोसी, इतिहास ने मित्र, अर्थशास्त्र ने भागीदार तथा आवश्यकता ने सहयोगी बना दिया है। जिन्हें भगवान ने ही इस प्रकार जोड़ा है, उन्हें इंसान कैसे अलग कर पाए ! परिचय पिछले लगभग दो दशकों से वैश्वीकरण ने विश्व के प्रायः सभी देशों में नवीन आर्थिक परिवर्तन हुए है। इन परिवर्तनों के कुछ अल्पकालिक, तो कुछ दीर्घकालिक प्रभाव भी हैं। भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है। विश्व के सभी राष्ट्र अपनी अर्थव्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए अनेक प्रकार के क्षेत्रीय और वैश्विक समूहों का निर्माण करते रहे जैसे कि सार्क, यूरोपियन संघ, ब्रिक्स, आसियान, G-8, G-20 आदि। इसके अतिरिक्त, विभिन्न राष्ट्र इस बात के लिए उत्सुक रहे कि वे अपने पड़ोसी राष्ट्रों द्वारा अपनाई गई विकासात्मक प्रक्रियाओं को समझने की कोशिश करें। हम भारत और उसके दो बड़े पड़ोसी राष्ट्रों पाकिस्तान और चीन द्वारा अपनाई गई विकासात्मक नीतियों की तुलना करेंगे। विकास पथ : एक चित्रांकन भारत, पाकिस्तान और चीन की विकासात्मक नीतियों में अनेक समानताएं हैं। तीनों राष्ट्रों ने विकास पथ प…