11th 8. आधारिक संरचना Indian Economy JCERT/JAC Reference Book

11th 8. आधारिक संरचना Indian Economy JCERT/JAC Reference Book
11th 8. आधारिक संरचना Indian Economy JCERT/JAC Reference Book
आधारिक संरचना आधारिक संरचनाओं से अभिप्राय उन सुविधाओं, क्रियाओं और सेवा से है जो अन्य क्षेत्रों के संचालन तथा विकास में सहायक होती हैं। ये आधारिक संरचनायें औद्योगिक तथा कृषि उत्पाद, घरेलू तथा विदेशी व्यापार में सहायक सेवायें प्रदान करती हैं। इन सेवाओं में सड़क रेलवे, बन्दरगाह, हवाई अड्डे, बाँध (Dams), पावर स्टेशन तेल तथा गैस की पाइपलान की सुविधायें, पाठशाला, कॉलेज स्वास्थ्य सेवायें, बैंक बीमा तथा अन्य वित्तीय संस्थाओं की सेवायें शामिल हैं। आधारिक संरचनाओं के प्रकार 1. आर्थिक आधारिक संरचना i- ऊर्जा ii- दूरसंचार iii- यातायात 2. सामाजिक आधारिक संरचना i- शिक्षा ii- स्वास्थ्य iii- आवास iv- नागरिक सुविधाएँ आर्थिक और सामाजिक आधारिक संरचना दोनों एक साथ अर्थव्यवस्था के सम्पूर्ण विकास में सहायता करती है। दोनों एक दूसरे के पूरक व सहायक है। आधारिक संरचना की प्रासंगिकता आधारिक संरचना और आधुनिक औद्योगिक अर्थव्यवस्था की कार्य कौशल कार्यप्रणाली निर्भर करती है। 1. कृषि का विकास में कीटनाशक दवाई खाद बीज अधिक आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए परिवहन के साधन आवश्यक है। बीमा बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी कृषि के लिए जरूरी है। 2. बे…