Class 11th HINDI "ELECTIVE" PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 19.12.2024

Class 11th HINDI "ELECTIVE" PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 19.12.2024

Class 11th HINDI "ELECTIVE" PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 19.12.2024

झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रांची

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

(GENERAL SCHOOL) 19.12.24

विषय : एच्छिक हिंदी

कक्षा 11 समय : 90 मिनट पूर्णांक : 40

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

2. इस प्रश्न पत्र में कुल 15 प्रश्न है।

3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए दो अंक और लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए चार अंक निर्धारित हैं।

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋण आत्मक अंक नहीं है।

5. वास्तु निस्ट प्रश्न (SECTION A) संख्या 01 से 10 तक के लिए चार विकल्प (a, b, cऔर d) दिए गए हैं सही विकल्प का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

6. लघु उत्तरीय प्रश्न (SECTION B) संख्या 11 से 15 तक का उत्तर अपने उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति के पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्षा से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

SECTION - A (2X10=20) वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. 'घर में वापसी' कविता के अनुसार मेरे घर में कितनी जोड़ी आँखे है?

(क) तीन

(ख) चार

(ग) पांच

(घ) छः

2. 'घूमिल' नाम से विख्यात कवी का नाम क्या है ?

(क) लीलाधर जगूड़ी

(ख) श्रीकांत पाण्डेय

(ग) सुदामा पाण्डेय

(घ) राकेश पाण्डेय

3. रिश्ते न खुलने की सबसे बड़ी विवशता क्या है ?

(क) गरीबी

(ख) नफरत

(ग) संवादहीनता

(घ) मतभेद

4. मुन्नासी ताले का क्या अर्थ है ?

(क) मजबूत ताला

(ख) कमजोर ताला

(ग) संवादहीनता

(घ) जंग खाया ताला

5. माँ की आँखे कैसी है ?

(क) तीर्थ यात्रा के लायक

(ख) तीर्थ यात्रा के लायक भी नहीं

(ग) तीर्थ यात्रा की बस के दो पंचर पहिए सी

(घ) जिनमे आभाव झलकता है

6. निबंध का अर्थ क्या होता है ?

(क) बांधना

(ख) जोड़ना

(ग) तोडना

(घ) घटाना

7. रचनात्मक लेखन का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(क) मनोरंजन करना

(ख) सूचित करना

(ग) राजी करना

(घ) व्यक्तिगत भावनाओ को व्यक्त करना

8. अतीत में घटित कहानी के के लिए क्या शब्द है?

(क) ऐतिहासिक कथा

(ख) विज्ञानं कथा

(ग) काल्पनिक कथा

(घ) रहस्यमय कथा

9. आवेदन पत्र के अंतिम भाग में क्या लिखा जाना चाहिए ?

(क) आपका प्यारा

(ख) आपका ही

(ग) प्रार्थी

(घ) कोई संबोधन नहीं

10. 'प्रतिवेदन' शब्द अंग्रेजी के किस शब्द का हिंदी रूपांतरण है?

(क) न्यूज़

(ख) फीचर

(ग) रिपोर्ट

(घ) एडिटिंग

SECTION - B (2X2=4) (अतिलघु उत्तरीय प्रश्न)

11. 'घर में वापसी' कविता किस विषय पर केन्द्रित है ?

उत्तर - गरीबी से संघर्षरत परिवार की व्यथा कथा है।

12. पेशे पर चोट कब पड़ती है? और जब पड़ती है तब क्या होता है?

उत्तर - पेशे पर चोट तब पड़ती है जब व्यवसाय करने वाले से अपना काम कराने के बाद श्रम का उचित मूल्य नहीं दिया जाता ।

13. पत्नी की आँखे, आँखे नहीं हाथ है जो मुझे थामे हुए है, से कवी का क्या अभिप्राय है ?

उत्तर - पत्नी की आँखे, आँखे नहीं हाथ है जो मुझे थामे हुए है, से कवि का अभिप्राय है - पत्नी का साथ ।

पत्नी की आंखों से उसे हिम्मत मिलती है वह हर परिस्थिति में उसके साथ रहती है । वह अपनी आंखों के माध्यम से उसके आत्म सम्मान को बनाएं रखती है। विषम परिस्थिति में उसकी आंखें उसे सही दिशा बताती है। इसलिए वह आंखें आंखें नहीं हाथ है। पत्नी की आंखें उसे दिलासा, हिम्मत और प्रेम मिलता है। जिसके कारण कठिन परिस्थितियों से लड़ने की हिम्मत बनी रहती है

14. औपचारिक या अनौपचारिक पत्र के कितने अंग होते है? स्पष्ट करें।

उत्तर - औपचारिक या अनौपचारिक पत्र के चार अंग होते है-

(1) पता और दिनांक

(2) संवोधन तथा अभिवादन

(3) पत्र की सामग्री या कलेवर

(4) पत्र का समापन

15. प्रतिवेदन किसे कहते है ? इसके प्रकार को स्पष्ट करे ।

उत्तर - प्रतिवेदन कई प्रकार के होते हैं। प्रमुख रूप से हम इन्हें निम्नलिखित श्रेणियां में बांट सकते हैं -

(1) संगठनात्मक प्रतिवेदन- संगठनात्मक प्रतिवेदन में किसी सभा बैठक या किसी विशेष सम्मेलन का विवरण दिया जाता है।

(2) संस्था का वार्षिक/ मासिक प्रतिवेदन - प्रत्येक शैक्षणिक संस्था समाजिक संस्था तथा धार्मिक संस्था अपने वार्षिक कार्यक्रम पर वर्ष भर में संस्था का प्रगति का विवरण प्रस्तुत करती है।

(3) व्यावसायिक प्रगति या स्थिति का प्रतिवेदन - प्रत्येक वित्तीय कंपनी हर वर्ष अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करती है।

(4) जांच समिति द्वारा प्रतिवेदन - जांच समिति द्वारा प्रतिवेदन किसी घटना अथवा कार्य योजना पर प्रस्तुत की जाती है जांच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन बहुत लंबी होती है। जिनमें किसी जांच के एक-एक गवाह के बयान उनके प्रमाण पत्र हस्ताक्षर आदि का उल्लेख होता है। ऐसे विस्तृत प्रतिवेदन के साथ एक संक्षिप्त प्रतिवेदन भी दे दिया जाता है।

16. विद्यालय में खेल-कूद की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखें।

उत्तर -

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

केंद्रीय विद्यालय, रांची

विषय- खेल सामग्री उपलब्ध कराने के संबंध में।

महाशय,

सविनय नंबर निवेदन यह है कि इस वर्ष हमारे विद्यालय में क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में पयिप्र यश अर्जित किया है। इस सफलता से उत्साहित होकर विद्यालय के अनेक छात्रों ने विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए इच्छुक जताई है परंतु विद्यालय में खेल सामग्री का अभाव है। शारीरिक शिक्षक श्री शर्मा जी के अनुसार क्रिकेट एवं हॉकी का सामान गत वर्ष भी नहीं खरीदा गया था।

अतः श्रीमान से अनुरोध है कि इस वर्ष खेलों का सामान पर्याप्त मात्रा में खरीदने का अभिलंब व्यवस्था की जाए ताकि हमारे उदयमान खिलाड़ी अवसर से वंचित न रह जाए।

आपकी आज्ञाकारी

छात्र :

कक्षा :

क्रामंक :

Click Here👇👇

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare