Project PARAKH Class-12th Hindi Core [हिन्दी (कोर)] Model Set-2 Questions-cum-Answer Booklet (2024-25)
Project PARAKH Class-12th Hindi Core [हिन्दी (कोर)] Model Set-2 Questions-cum-Answer Booklet (2024-25) प्रोजेक्ट परख (तैयारी उड़ान की) सेट-02 मॉडल पेपर कक्षा - XII विषय - हिन्दी (कोर) समय - 3 घण्टा पूर्णांक- 80 (बहुविकल्पीय प्रश्न) निर्देश :- प्रश्न संख्या 01 से
30 तक बहुविकल्पीय प्रकार है। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प है। सही विकल्प चुनकर
उत्तर पुस्तिका में लिखिए। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है। निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक
पढ़कर प्रश्न संख्या 1 से 4 तक के लिए सही विकल्प का चयन करें। तुम दीवाली बनकर जग का तम दूर करों, मैं होली बनकर बिछुड़े हृदय मिलाऊँगा । कर रहा नृत्य विध्वंस सृजन के थके चरण, संस्कृति की इति हो रही, क्रुध्द है दुर्वासा, बिक रही द्रौपदी नग्न खड़ी चौराहों पर पढ़ रहा किन्तु साहित्य सितारों की भाषा, तुम गाकर दीपक-राग जगा दो मुर्दो को मैं जीवित को जीने का अर्थ बताऊंगा। तुम दीवाली बनकर जग का तम दूर करो, मैं होली बनकर बिछुड़े हृदय मिलाऊँगा । (1) कवि दीवाली बनकर क्या दूर करने की बात
करता है ? (क) संसार के अंधकार को दूर करने की (ख) नये सृजन की बात करता है।