विशेष आर्थिक क्षेत्र Special Economic zones (SEZ)

विशेष आर्थिक क्षेत्र Special Economic zones (SEZ)
विशेष आर्थिक क्षेत्र Special Economic zones (SEZ)
विशेष आर्थिक क्षेत्र Special Economic zones (SEZ) विशेष आर्थिक क्षेत्र का अभिप्राय एक ऐसे भौगोलिक क्षेत्र से है जो देश में गैर-विशेष आर्थिक क्षे त्र (Non-SEZ) की तुलना में अनेक आर्थिक वित्तीय, राजकोषीय, व्यापारिक एवं प्राविधिक विशेषाधिकारो का लाभ प्राप्त करता है। "विशेष आर्थिक क्षेत्र LPG नीति की उपज है" वास्तव में सेज (SEZ) की अवधारणा का महत्व भारत में अ न्य देशो विशेषकर चीन इत्यादि देशो इसकी ब ढ़ती भूमिका के कारण स्वीकार किया गया। आर्थिक उदारीकरण के कारण ही वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार ने देश में तीव्र गति से निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु भारतीय एवं विदेशी निगमो तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों को निवेश करने के लिए आकर्षित एवं उत्प्रेरित करने हेतु आमंत्रित किया है तथा इसके लिए अनेको रियायते भी देने की घोषणा की है। विशेष आर्थिक क्षेत्र वस्तुतः देश मे पूर्व में स्थापित निर्यात प्रोत्साहन क्षेत्र (Export production zone, E PZ ) का ही रुपान्तरण है। सर्वप्रथम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध की वाजपेयी सरकार ने तत्कालीन वाणिज्य मंत्री, स् व० रामकृष्ण हेगड़े और बाद में उनके उत्तराधिकारी स्व. मोरासोली…