उपभोक्ता व्यवहार एवं माँग (Consumer Behavior and Demand)
उपभोक्ता व्यवहार एवं माँग (Consumer Behavior and Demand)
वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रश्न
1. सही विकल्प चुनकर लिखिए – प्रश्न (a)
उपभोक्ता का संतुलन होता है – (a) MUx = Px (b) MUx
> Px (c) MUx
< Px (d) MUx ÷
Px प्रश्न
(b) मार्शल ने सम – सीमांत उपयोगिता नियम का कथन दिया है (a) वस्तु के संबंध में (b) मुद्रा
के संबंध में (c) उपर्युक्त
दोनों के संबंध में (d) उपर्युक्त
में से कोई नहीं। प्रश्न
(c) बजट रेखा को कितने अनधिमान वक्र स्पर्श करते हुए हो सकते हैं (a) एक (b) दो (c) अनेक (d) तटस्थता
मानचित्र के आधार पर निर्भर करता है। प्रश्न
(d) तटस्थता वक्रों का प्रयोग सर्वप्रथम 1881 में किया गया था (a) एजवर्थ द्वारा (b) पेरिटो
द्वारा (c) मेयर्स
द्वारा (d) हिक्स
द्वारा प्रश्न
(e) एक वस्तु की माँग के बारे में कोई भी वक्तव्य पूर्ण माना जाता
है, जब उसमें निम्नलिखित का जिक्र हो – (a) वस्तु
की कीमत (b) वस्तु
की माँग (c) समय अवधि (d) उपर्युक्त सभी प्रश्न
(f) यदि वस्तु की कीमत गिरने से, वस्तु की माँग बढ़ती है, तो दोनों
वस्तुएँ परस्पर हैं