बाजार के स्वरूप (प्रकार) एवं मूल्य निर्धारण (Forms of Market and Price Determination)
बाजार के स्वरूप (प्रकार) एवं मूल्य निर्धारण (Forms of Market and Price Determination)
बाजार के स्वरूप (प्रकार) एवं मूल्य निर्धारण (Forms of Market and Price Determination)
प्रश्न 1. सही
विकल्प चुनकर लिखिए प्रश्न (a) पूर्ण
प्रतिस्पर्धा बाजार की मुख्य विशेषता है (a) वस्तु की समान कीमत (b) समरूप वस्तुएँ (c) अत्यधिक क्रेता और विक्रेता (d) उपर्युक्त सभी। √ प्रश्न (b) जिस
बाजार में स्वतंत्र प्रवेश तथा बहिर्गमन हो, उसका नाम है (a) एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता बाजार (b) अपूर्ण प्रतियोगिता का बाजार (c) पूर्ण प्रतियोगिता का बाजार √ (d) इनमें से कोई नहीं। प्रश्न (c) वस्तु की
कीमत एवं माँग के बीच प्रतिलोम संबंध पाया जाता है (a) केवल एकाधिकार का (b) केवल एकाधिकारी प्रतियोगिता (c) और (b) दोनों में √ (d) केवल पूर्ण प्रतियोगिता। प्रश्न (d) निम्नलिखित
में से किसके अनुसार, “किसी वस्तु की कीमत, माँग और पूर्ति की शक्तियों द्वारा
निर्धारित होती है” (a) जेवन्स (b) वालरस (c) मार्शल √ (d) इनमें से कोई नहीं। प्रश्न (e) एकाधिकार
फर्म के संतुलन की शर्त नहीं है (a) औसत आय = सीमांत आगम √ (b) सीमांत आय = सीमांत लागत (c) सीमान्त लागत वक्र सीमांत आय वक्र को नीचे से काटे (d) (b) एवं (c) दोनों।