NATIONAL INCOME AND ECONOMIC WELFARE (राष्ट्रीय आय तथा आर्थिक कल्याण)

NATIONAL INCOME AND ECONOMIC WELFARE (राष्ट्रीय आय तथा आर्थिक कल्याण)
NATIONAL INCOME AND ECONOMIC WELFARE (राष्ट्रीय आय तथा आर्थिक कल्याण)
राष्ट्रीय आय व आर्थिक कल्याण में सम्बन्ध (RELATIONSHIP BETWEEN NATIONAL INCOME AND ECONOMIC WELFARE) जैसा कि हम अध्ययन कर चुके हैं कि राष्ट्रीय आय या राष्ट्रीय उत्पादन उन वस्तुओं तथा सेवाओं का मौद्रिक मूल्य है जिनका किसी अर्थव्यवस्था में एक वर्ष में उत्पादन किया जाता है। वस्तुओं तथा सेवाओं का यह प्रवाह ही वर्तमान उपभोग तथा भविष्य के उत्पादन का आधार बनता है। साधारणतया यह विश्वास किया जाता है कि लोगों का कल्याण उनके उपभोग स्तर पर निर्भर करता है। अत: यह कहा जाता है कि जैसे-जैसे राष्ट्रीय आय बढ़ती जाती है, लोगों का उपभोग भी बढ़ता जाता है और उनके कल्याण में वृद्धि होती जाती है, परन्तु राष्ट्रीय आय तथा आर्थिक कल्याण में इतना सरल सम्बन्ध नहीं है। इनके सम्बन्ध की वास्तविक प्रकृति का अध्ययन करने के लिए हम इनकी विस्तृत विवेचना करेंगे। आर्थिक कल्याण क्या है ? (What is Economic Welfare ?) प्रो. पीगू ने मुद्रा को एक आधार के रूप में स्वीकार करके कुल कल्याण को दो भागों में बाँटा है—(अ) आर्थिक कल्याण, (ब) अनार्थिक कल्याण। पीगू के अनुसार, “आर्थिक कल्याण कुल कल्याण का वह भाग है जिसकी प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष…