आंकड़ों का संकलन (Collection of Data)

आंकड़ों का संकलन (Collection of Data)
आंकड़ों का संकलन (Collection of Data)
आंकड़ों का संकलन :- आंकड़ों को विभिन्न स्रोतों एवं विभिन्न तरीकों के प्राप्त करने की प्रक्रिया को आंकड़ों का संकलन क ह ते हैं । आंकड़ों का संकलन सांख्यिकीय विश्लेषण का एक महत्वपूर्ण आरंभिक कदम है। आंकड़ों का संकलन पूर्व निश्चित उद्देश्यों के आधार पर किया जाता है। उद्देश्य के आधार पर एकत्रित समंक मूलता सांख्यिकीय  विश्लेषण के कच्चे पदार्थ (Raw Material) हैं जिनकी सहायता से सांख्यिकीय विश्लेषण के अगले चरणों का संपादन किया जाता है। सांख्यिकीय अनुसंधान :- जब आंकड़ों के संग्रह ण (Collection) से लेकर निर्वचन (Interpretation) तक की सभी क्रियाएं अपने क्रमानुसार पूर्ण हो जाती है तो यह प्रक्रिया सांख्यिकी य अनुसंधान कहलाता है । > सांख्यिकी य अनुसंधान केवल उन ही समस्याओं से संबंधित है जिनका संख्यात्मक विवेचना संभव हो । जैसे आ य , व्यय , जनसंख्या, गरीबी, बेरोजगारी इत्यादि । > सांख्यिकी य अनुसंधान केवल उन ही समस्याओं से संबंधित नहीं होती है जिनका संख्यात्मक विवेचना संभव न हो । जैसे बुद्धिमता, सुन्दरता, लालच आदि । <